ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार सहित 3 राजस्वकर्मियों की मौत, सीएम और राज्यपाल ने व्यक्त की शोक संवेदना - Road Accident In Dausa

Road Accident In Dausa, दौसा के लालसोट उपखंड में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन राजस्वकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिन्हें इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल तीनों जख्मियों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, सीएम और राज्यपाल ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.

Road Accident In Dausa
हादसे में नायब तहसीलदार सहित 3 राजस्वकर्मियों की मौत (ETV BHARAT DAUSA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 5:33 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 8:54 PM IST

दौसा : जिले के लालसोट उपखंड स्थित एनएच 11 के शिवसिंहपुरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में जिले में तैनात तीन राजस्वकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, तीन राजस्वकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया. हादसे की सूचना के बाद लालसोट विधायक रामविलास मीणा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

वहीं, लालसोट थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि वैगनआर कार में सवार छह राजस्वकर्मी जयपुर जा रहे थे. उसी दौरान एक खाली डंपर लालसोट की तरफ आ रहा था. तभी एनएच 11 पर शिवसिंहपुरा गांव के पास डंपर ने राजस्वकर्मियों की कार को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में राजस्वकर्मियों की कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, जिससे कार में सवार राजस्वकर्मी बुरी तरह से लहूलुहान हो गए और तीन की मौके पर ही मौत हो गई.

दौसा में हुई सड़क दुर्घटना पर राज्यपाल की शोक संवेदना : राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने दौसा में हुए भीषण हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन कार्मिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने हादसे में घायल तीन कार्मिकों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.

इसे भी पढ़ें - ट्रैक्टर-ट्रॉली का जीप से पीछा कर रहे फाइनेंसकर्मियों ने बाइक सवार को कुचला, शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम - Biker Crushed By Jeep In Dausa

वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा- 'दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार समेत 3 सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ है. अथाह दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है. प्रभु श्रीराम जी दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'

कार की डिग्गी खोलकर बाहर निकाला शव : हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना लालसोट थाना पुलिस को दी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कार की डिग्गी को खोलकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे राजस्वकर्मियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक निर्झरना नायब तहसीलदार गिर्राज शर्मा (55) पुत्र रामकरण निवासी व्यासों का नोहरा, गिरदावर दिनेश शर्मा (40) पुत्र चतुर्भुज शर्मा निवासी दौसा और पटवारी दिनेश शर्मा (42) पुत्र सत्यनारायण निवासी सुंदरपुर मंडावरी की मौत हो गई थी.

इसके चलते पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पटवारी प्रदीप (38) पुत्र दामोदर निवासी दौसा, गिरदावर मिथलेश पुत्र रामविलास मीना पटवारी अभिषेक (24) पुत्र अश्वनी निवासी डीडवाना लालसोट को जिला अस्पताल लालसोट में भर्ती कराया. वहीं, हालत गंभीर होने पर तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - रोड पार कर रहे बाइक सवार को घसीटते ले गई निजी बस, मौके पर ही मौत - road accident in dausa

वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद जिले के सरकारी महकमे में शोक की लहर है. हादसे की खबर सुनने के बाद विधायक रामविलास मीणा सहित एसडीएम, डीएसपी व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही मृतकों व घायलों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर, विधायक रामविलास मीणा ने हायर सेंटर जयपुर में फोन कर गंभीर रूप से घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

दरअसल, लालसोट उपखंड में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से चलता है. इसके चलते आए दिन डंपरों से सड़क हादसे होते रहते हैं. हालांकि, ये जांच का विषय है कि दुर्घटनाग्रस्त डंपर किस काम में लिया जाता था. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी राजस्वकर्मी राजपुरा गांव में जमीन की पैमाइश करने और रास्ता निकलवाने के लिए जा रहे थे, लेकिन शिवसिंहपुरा गांव के पास हादसे का शिकार हो गए.

दौसा : जिले के लालसोट उपखंड स्थित एनएच 11 के शिवसिंहपुरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसे में जिले में तैनात तीन राजस्वकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, तीन राजस्वकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया. हादसे की सूचना के बाद लालसोट विधायक रामविलास मीणा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया.

वहीं, लालसोट थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि वैगनआर कार में सवार छह राजस्वकर्मी जयपुर जा रहे थे. उसी दौरान एक खाली डंपर लालसोट की तरफ आ रहा था. तभी एनएच 11 पर शिवसिंहपुरा गांव के पास डंपर ने राजस्वकर्मियों की कार को सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे में राजस्वकर्मियों की कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई, जिससे कार में सवार राजस्वकर्मी बुरी तरह से लहूलुहान हो गए और तीन की मौके पर ही मौत हो गई.

दौसा में हुई सड़क दुर्घटना पर राज्यपाल की शोक संवेदना : राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने दौसा में हुए भीषण हादसे में नायब तहसीलदार सहित तीन कार्मिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है. उन्होंने हादसे में घायल तीन कार्मिकों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.

इसे भी पढ़ें - ट्रैक्टर-ट्रॉली का जीप से पीछा कर रहे फाइनेंसकर्मियों ने बाइक सवार को कुचला, शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम - Biker Crushed By Jeep In Dausa

वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा- 'दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में नायब तहसीलदार समेत 3 सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु अत्यंत दुःखद व पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारजनों के साथ है. अथाह दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है. प्रभु श्रीराम जी दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.'

कार की डिग्गी खोलकर बाहर निकाला शव : हादसे की सूचना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना लालसोट थाना पुलिस को दी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कार की डिग्गी को खोलकर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे राजस्वकर्मियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक निर्झरना नायब तहसीलदार गिर्राज शर्मा (55) पुत्र रामकरण निवासी व्यासों का नोहरा, गिरदावर दिनेश शर्मा (40) पुत्र चतुर्भुज शर्मा निवासी दौसा और पटवारी दिनेश शर्मा (42) पुत्र सत्यनारायण निवासी सुंदरपुर मंडावरी की मौत हो गई थी.

इसके चलते पुलिस ने तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल पटवारी प्रदीप (38) पुत्र दामोदर निवासी दौसा, गिरदावर मिथलेश पुत्र रामविलास मीना पटवारी अभिषेक (24) पुत्र अश्वनी निवासी डीडवाना लालसोट को जिला अस्पताल लालसोट में भर्ती कराया. वहीं, हालत गंभीर होने पर तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - रोड पार कर रहे बाइक सवार को घसीटते ले गई निजी बस, मौके पर ही मौत - road accident in dausa

वहीं, इस दर्दनाक हादसे के बाद जिले के सरकारी महकमे में शोक की लहर है. हादसे की खबर सुनने के बाद विधायक रामविलास मीणा सहित एसडीएम, डीएसपी व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे. साथ ही मृतकों व घायलों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर, विधायक रामविलास मीणा ने हायर सेंटर जयपुर में फोन कर गंभीर रूप से घायलों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

दरअसल, लालसोट उपखंड में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से चलता है. इसके चलते आए दिन डंपरों से सड़क हादसे होते रहते हैं. हालांकि, ये जांच का विषय है कि दुर्घटनाग्रस्त डंपर किस काम में लिया जाता था. थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी राजस्वकर्मी राजपुरा गांव में जमीन की पैमाइश करने और रास्ता निकलवाने के लिए जा रहे थे, लेकिन शिवसिंहपुरा गांव के पास हादसे का शिकार हो गए.

Last Updated : Aug 5, 2024, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.