गुरुग्राम : कहते हैं कि दुर्घटना से देरी भली, लेकिन आज की दौड़ती भागती जिंदगी में लोग इन शब्दों को सीरियसली नहीं लेते. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है हरियाणा की साइबर सिटी कहे जाने वाले गुरुग्राम में जहां ट्रैफिक नियमों को ना मानने और रफ्तार के नशे के चलते बड़ा हादसा हो गया है जिसका पूरा वीडियो सामने आया है.
गुरुग्राम में हादसा : हरियाणा के गुरुग्राम में लोग ट्रैफिक नियमों की बिलकुल भी परवाह नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ तब देखने को मिला, जब तेज़ रफ्तार बाइक की रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से भयानक टक्कर हो गई है जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
न्याय की मांग: दुर्घटना में मारे गए बाइक सवार की मां ने न्याय की मांग की है. उन्होंने कहा कि "मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए. एक गलत व्यक्ति ने मेरे बेटे को मार डाला. मेरा एकमात्र सवाल यह है कि उसे जमानत पर क्यों रिहा किया गया? मेरा बेटा अब नहीं रहा, लेकिन वह उस रात शांति से सोया. पुलिस हमारी मदद क्यों नहीं कर रही है?
#WATCH | Gurugram: Mother of the biker who died in a collision, says " i want justice for my son. a wrong person killed my son. my only question is why was he released on bail? my son is no more but he (accused) slept peacefully that night...why is the police not helping us?..." https://t.co/bCxHyGbu82 pic.twitter.com/FJslZ5TVke
— ANI (@ANI) September 20, 2024
रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से टकराया बाइकसवार : जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे बाइकर्स का एक ग्रुप गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड से होता हुआ जा रहा था. इस दौरान वहां एक महिंद्रा गाड़ी रॉन्ग साइड से होते हुए आ रही थी. रफ्तार के चलते बाइक सवार महिंद्रा गाड़ी को देख नहीं पाया और तेज़ रफ्तार में ही उसकी महिंद्रा गाड़ी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जिसकी मौत हुई है, उसके पीछे चल रहा बाइक सवार पूरी घटना का वीडियो बना रहा था जिसके चलते पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया है. ये ख़बर आपको सावधान करने वाली है. मौत कहीं से भी कैसे भी आ सकती है, इसलिए सड़कों पर सावधान रहें और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए गाड़ी चलाएं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में CM बनने के लिए सिर फुटव्वल, राव इंद्रजीत सिंह बोले - "12 साल बाद कूड़े का नंबर भी आ जाता है"
ये भी पढ़ें : कौन हैं राबिया किदवई जिन्हें नूंह से मिला मौका, क्या मुस्लिम बहुल सीट पर करेंगी "खेला" ?