पानीपत: हरियाणा के पानीपत में हनीट्रैप मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस ने तीनों कोर्ट में पेश किया है. जहां से कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत और दोनों युवकों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. युवक ने बताया कि महिला ने उसे अपने कमरे पर बुलाकर नशीला पदार्थ पिला दिया. जिसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया.
पानीपत में हनीट्रैप में फंसाकर युवक से ठगी: इसके महिला ने युवक की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 58 लाख 55 हजार रुपये की जबरन वसूली कर ली. इसके बाद आरोपी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पानीपत सीआईए थ्री पुलिस ने महिला और उसके दो साथियों को पानीपत की हरिसिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया.
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल: सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि युवक की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी करीब 1 साल से जबरन वसूली कर रहे थे. 2 मई वीरवार को आरोपियों ने युवक को फोन कर धमकी दी और 15 हजार रुपये मांगे. युवक ने पैसों की फोटो खींचकर हरि नगर में उनके कमरे पर दे दिए. इसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी. सीआईए थ्री पुलिस टीम ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की.
पुलिस की टीम हरिसिंह कॉलोनी के कमरे पर दबिश देकर महिला समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 15 हजार रुपये बरामद किए. गहनता से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
क्या है पूरा मामला? युवक ने थाना पुराना औद्योगिक में शिकायत देकर बताया था कि घर पर उसकी पत्नी मंगलवार और शनिवार को चौकी लगाती है. हरि नगर निवासी महिला मनीषा अपने भाई व भाभी के साथ चौकी पर आती थी. मनीषा ने उसका व पत्नी का फोन नंबर ले लिया. मार्च 2023 में मनीषा का उसके पास फोन आया. मनीषा ने अपनी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए कहा कि बच्चों की फीस देनी है. उसे 5 हजार रुपये चाहिए.
सोने की चेन और अंगूठी छीनने का आरोप: पीड़ित हरिसिंह कॉलोनी में कमरे पर पहुंचा, तो मनीषा व कृष्ण निवासी घरौंडा कमरे पर मिले. मनीषा ने उसे पीने के लिए ठंडा पानी दिया. पानी पीते ही वो बेहोश हो गया. बेहोश होने के बाद उसको निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना ली. दोनों ने उससे सोने की चैन, अंगूठी और 5 हजार रुपये छीन लिए. आरोपियों ने पुलिस केस का भय दिखाकर और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये मांगे.
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार: आरोपी मनीषा व कृष्ण ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 40 लाख रुपये कैश व 18 लाख 40 हजार 130 रुपये ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करवा कर जबरन वसूली की. ऐसे करके अब तक आरोपी कुल 58 लाख 55 हजार 130 रुपये की जबरन वसूली कर चुके हैं. फिलहाल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश कर महिला को न्यायिक हिरासत और दोनों आरोपियों युवकों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है.