भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में घरेलू कलह का अजीब मामला सामने आया है. पति व पत्नी के बीच हनीमून को लेकर शरू हुआ विवाद अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है. पत्नी ने इस आधार पर तलाक मांगा है कि उसके पति ने उसका भरोसा तोड़ा है. हर बात में केवल परिवार की सुनता है. उन दोनों की शादी 3 मई 2023 को हुई थी. इसके बाद वह लगातार हनीमून पर जाने का प्लान कर रहे थे. पत्नी का कहना है कि पति उसे केरल और गोवा न ले जाकर परिवार के साथ अयोध्या ले गया.
पहले विदेश के लिए बात हुई
पति की इस गतिविधि से पत्नी नाराज हो गई. उसने कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन लगा दिया है. महिला ने कहा कि उसके पति आईटी सेक्टर में काम करते हैं. इसके अलावा वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है. दोनो की तनख्वाह भी अच्छी है. इसलिए वह एक अच्छा हनीमून पैकेज अफोर्ड कर सकते हैं. वकील के माध्यम से पत्नी ने जानकारी दी कि वह हनीमून के लिए विदेश की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन पति ने कहा कि परिवार में दिक्कत होगी. अभी भारत में कहीं घूमने चलते हैं.
अयोध्या मंदिर गया कपल
पति ने उसे समझाया कि बाद में विदेश घूमने का प्लान करेंगे. इसके बाद गोवा या केरल जाना तय हुआ. सितंबर माह के अंत में पति ने कहा कि हम घूमने चल रहे हैं. इसके बाद पत्नी हनीमून की प्लानिंग करने लगी. पत्नी ने बताया कि उसे हफ्ते भर पहले पता चला कि परिवार के साथ अयोध्या और वाराणसी जा रहे हैं. उसका इस पर पति से विवाद हुआ. आवेदन में पत्नी ने बताया कि इस पर पति ने कहा कि मां की इच्छा थी कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले वहां जाना है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
आरोपों पर पति ने क्या कहा
पति का कहना था कि वह मां का दिल नहीं तोड़ सकता. वहीं पत्नी ने कहा कि वह परिवार के बीच झगड़ा नहीं चाहती थी, इसलिए ट्रिप पर चली गई. वहां भी दोनों के बीच तनातनी बनी रही. पत्नी ने कहा कि पति ने अंत तक उसे अंधेरे में रखा. वहीं, पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने बेवजह विवाद को बढ़ा दिया है. पत्नी का परिवार भी उत्तर प्रदेश से है. ऐसे में उसे लगा था कि वह समझ जाएगी कि उनके परिवार में इतना खुलापन नहीं है. उसने कहा कि पूरी दुनिया अयोध्या जाने के लिए बेचैन है. ऐसे में वह पत्नी को वहां ले गया और वहां विवाद करने लगी.