जयपुर. राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस ने हनी ट्रैप की वारदात का खुलासा किया है. दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने के मामले में एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को पुलिस ने कानोता निवासी ऋषिकेश मीणा, लुनियावास जयपुर निवासी सुमन मीणा, कोटखावदा जयपुर निवासी मुकेश कुमार मीणा और दौसा निवासी ममता मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पीड़ित से 5 लाख रुपयों की मांग की. आरोपियों ने पीड़ित को डरा धमकाकर 70000 रुपए ऑनलाइन हड़प लिए थे. आरोपियों के मोबाइल में पीड़ित से प्राप्त राशि का रिकॉर्ड मिला है. घटना में उपयोग में ली गई कार को भी जब्त कर लिया गया है.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 31 मई को परिवादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया. फोन पर लड़की बोल रही थी. उसने मिलने के लिए बुलाया. फोन करने वाली लड़की की बातों में आकर पीड़ित मिलने के लिए कुंदनपुरा फाटक पर गया. वहां पर फोन करने वाली लड़की मिली. लड़की बातचीत करते हुए खाली जगह की तरफ ले गई. बातचीत करने के दौरान लड़की लिपटने लगी. उस दौरान लड़की के साथ ही तीन-चार लड़के वहां पर आ गए और पीड़ित को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया.
लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे और 5 लाख रुपयों की मांग की. पीड़ित ने डरकर रुपए देने के लिए कहा. इसके बाद आरोपियों ने फोन पर धमकाते हुए रुपयों की मांग की. पीड़ित ने आरोपियों के मोबाइल नंबरों पर 70 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. रुपए लेने के बाद भी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने और जान से मारने की धमकी देकर रुपए मांग रहे थे. पुलिस ने पीड़ित रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.
आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने मैनुअल पुलिसिंग करते हुए संभावित स्थानों पर दबिश देकर एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें: Honey Trap के चंगुल में खाकी, थानेदार और कांस्टेबल से वसूले लाखों रुपये
महिला से फोन करवाकर लोगों को जाल में फंसाते थे: पुलिस के मुताबिक वारदात में आरोपी महिला को अपनी गैंग में शामिल कर अमीर लोगों के पास फोन करवाते थे. जिस पर जो व्यक्ति महिला के झांसे में आ जाता था, उससे महिला को मिलवाते थे. फिर महिला के साथ उस व्यक्ति को पकड़ लेते थे और कहते थे कि अगर तुमने हमारे मुंह मांगे रुपए नहीं दिए, तो दुष्कर्म के मुकदमे में जेल भिजवा देंगे. इस तरह लड़की से मिलने वालों को डरा धमका कर रुपए हड़प लेते थे.