जशपुर: मंगलवार को जिले भर से आए आदिवासी अपने नववर्ष के अवसर पर सरहुल सरना पूजा करने दीपू बगीचा में इकट्ठे हुए. पूजा के दौरान धुआं उठने से वहां पेड़ पर मौजूद मधुमक्खी भड़क गए और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. इस घटना में 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मधुमक्खियों के हमले में कई घायल: घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है. घटना के समय दीपू बगीचा में जिले भर से एकत्रित आदिवासी समाज के बैगा और श्रद्धालु हवन पूजन कर रहे थे. बताया जा रहा है कि हवन के धुएं से आसपास पेड़ में मौजूद मधमक्खी भड़क गए और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. घटना में 25 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनमें वर्तमान विधायक रायमुनि भगत और पूर्व विधायक जागेश्वर राम को भी मधुमक्खी ने काटा है. फिलहाल सभी की स्थिति समान्य है.
कार्यक्रम मे किया जा रहा है बदलाव: घटना के बाद सरहुल पूजा के कार्यक्रम में बदलाव पर विचार किया जा रहा है. वनवासी कल्याण आश्रम में सरहुल पूजा समिति की बैठक चल रही है. पूजा स्थल को दीपू बगीचा से बदलकर वनवासी कल्याण आश्रम किया जा सकता है. घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है.