ETV Bharat / state

जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप - MAN FOUND DEAD IN JODHPUR

जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. नोट में डॉक्टर ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ने की आत्महत्या
जोधपुर में होम्योपैथिक डॉक्टर ने की आत्महत्या (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Dec 12, 2024, 8:47 AM IST

जोधपुर : माता थाना क्षेत्र में बुधवार को कीर्ति नगर स्थित का थान किराए के मकान में बने क्लिनिक में बुधवार दोपहर होम्योपैथिक चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को अंदेशा है, कि डॉक्टर पत्नी से विवाद के चलते उसने आत्महत्या की है. डॉक्टर ने नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने देर शाम को परिजन को सूचित कर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि मूलतः जयपुर निवासी डॉक्टर 35 वर्षीय अजय कुमार जाटोलिया पुत्र हरिराम रेगर 3 साल से आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संविदा पर सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. कीर्ति नगर में में किराए से कमरा लेकर अपना क्लीनिक चला रहे थे. जालोरी गेट रहने वाले उनके साथी डॉक्टर ने बुधवार दोपहर में कई फोन लगाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो अजय के कीर्ति नगर वाले घर पहुंचे. दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने मकान मालिक और अन्य लोगों को वहां बुलाया और दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे, जहां अजय कुमार मृत अवस्था में मिले. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाए हैं. शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के जोधपुर आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पत्नी से विवाद, बेटा भी मां के पास : पुलिस ने बताया कि डॉक्टर अजय कुमार का करीब 7 साल पहले विवाह हुआ था. उनकी पत्नी भी जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर है. उनका 4 साल का एक बेटा है जो पत्नी के पास रहता है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक नोट भी मिला है, जिसमें अजय कुमार ने पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं. शादी के बाद से दोनों के बीच अनबन का उल्लेख भी किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

जोधपुर : माता थाना क्षेत्र में बुधवार को कीर्ति नगर स्थित का थान किराए के मकान में बने क्लिनिक में बुधवार दोपहर होम्योपैथिक चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को अंदेशा है, कि डॉक्टर पत्नी से विवाद के चलते उसने आत्महत्या की है. डॉक्टर ने नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने देर शाम को परिजन को सूचित कर शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

थानाधिकारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि मूलतः जयपुर निवासी डॉक्टर 35 वर्षीय अजय कुमार जाटोलिया पुत्र हरिराम रेगर 3 साल से आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संविदा पर सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे. कीर्ति नगर में में किराए से कमरा लेकर अपना क्लीनिक चला रहे थे. जालोरी गेट रहने वाले उनके साथी डॉक्टर ने बुधवार दोपहर में कई फोन लगाए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो अजय के कीर्ति नगर वाले घर पहुंचे. दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने खिड़की से अंदर झांका तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने मकान मालिक और अन्य लोगों को वहां बुलाया और दरवाजा तोड़कर सभी अंदर घुसे, जहां अजय कुमार मृत अवस्था में मिले. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करवाए हैं. शव को मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के जोधपुर आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पत्नी से विवाद, बेटा भी मां के पास : पुलिस ने बताया कि डॉक्टर अजय कुमार का करीब 7 साल पहले विवाह हुआ था. उनकी पत्नी भी जयपुर में होम्योपैथी डॉक्टर है. उनका 4 साल का एक बेटा है जो पत्नी के पास रहता है. जांच के दौरान पुलिस को मौके से एक नोट भी मिला है, जिसमें अजय कुमार ने पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं. शादी के बाद से दोनों के बीच अनबन का उल्लेख भी किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Dec 12, 2024, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.