रांचीः राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए होमगार्ड जवानो के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 700 होमगार्ड जवानों का चयन किया गया है. जिनमें से 146 जवानों की ट्रेनिंग पूरी कर हो गई है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अब वह ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे.
ट्रैफिक पुलिस के वर्दी में होमगार्ड जवान
राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस के साथ होमगार्ड के जवान भी यातायात व्यवस्था संभालेंगे. आज से शहर के चौक-चौराहों में प्रशिक्षण प्राप्त होमगार्ड के जवान भी दिखाई देंगे. बुधवार को जैप वन में आयोजित कार्यक्रम में 146 जवानों को न सिर्फ ट्रैफिक कानून की जानकारी दी, बल्कि ट्रेनिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किया गया. ट्रेनिंग पूरी करने वाले जवानों को ट्रैफिक पुलिस की वर्दी भी दी गई है.
एक माह की ट्रेनिंग पूरी
होमगार्ड के जवानों को एक माह की ट्रेनिंग दी गई थी. उन्हें एमवी एक्ट समेत अन्य ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने से संबंधित जानकारी दी गई. मौके पर आईजी अखिलेश झा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि रांची की ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह चौक चौराहों पर अतिक्रमण और नो पार्किंग जोन में गाड़ियों का पार्क होना है. इसे लेकर जरूरत है चौक चौराहों को जाम मुक्त बनाया जाए और सभी विभाग समन्वय बनाकर अपना अपना कार्य करें.
वहीं होमगार्ड के प्रशिक्षित 146 जवानों को कहा कि वे व्यवहार कुशल रहें और किसी के उकसावे में आकर अव्यवहारिक न बने. गौरतलब हो कि पुलिस मुख्यालय ने मेट्रो पॉलिटन सिटी की तर्ज पर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से होमगार्ड के सात सौ जवानों को ट्रैफिक में भेजा है. प्रथम चरण में 146 जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी में लगाया जा रहा है. इसके बाद अन्य को भी प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक में तैनात किया जाएगा. कार्यक्रम में रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा, ट्रैफिक एसपी कैलाश, डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः