सुकमा: बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. प्रथम चरण के मतदान से पहले सोमवार को बुजुर्ग मतदाताओं के वोट डलवाए गए. केंद्रीय चुनाव आयोग ने नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर पर भी वोट का अधिकार दिया जाएगा. केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर सुकमा में भी 10 बुजुर्ग मतदाताओं ने अपना वोट डाला. वोट डालने वालों में सात बुजुर्ग वरिष्ठ मतदाता थे जबकी तीन ऐसे मतदाता थे जो चलने फिरने में असमर्थ थे. कुल मिलाकर जिले के सभी दस बुजुर्ग मतदाताओं ने अपना वोट डाला.
100 फीसदी रहा मतदान का प्रतिशत: होम वोटिंग की सुविधा का बुजुर्ग मतदाताओं ने स्वागत किया. बुजुर्गों का कहना है कि बढ़ती उम्र के चलते वो बूथ तक नहीं जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने जो व्यवस्था उनके लिए किया है वो बढ़िया है. मतदान दल घर आकर ही उनका वोट कराकर ले गया. इस सुविधा से उनके मत का अधिकार भी उनको मिल गया और जिसे वो वोट देना चाहते थे उसे वोट भी कर दिया.
चुनाव आयोग ने किया है नियमों में बदलाव: पिछली बार चुनाव आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा 80 साल के ज्यादा उम्र के मतदाताओं के लिए किया था. केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इस बार अपने पुराने नियमों में बदवाल किया. नए नियमों के मुताबिक इस बार 85 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं के घर चलित मतदान केंद्र जाएगा. बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है.