ETV Bharat / state

होम वोटिंग खत्म: जयपुर शहर में 96 और जयपुर ग्रामीण में 97 फीसदी मतदाताओं ने घर से किया मतदान - Home voting last phase ends - HOME VOTING LAST PHASE ENDS

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत होम वोटिंग में जयपुर और जयपुर ग्रामीण के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. जयपुर शहर में 96 प्रतिशत और जयपुर ग्रामीण में 97 प्रतिशत मतदाताओं ने घर से मतदान किया. होम वोटिंग का अंतिम चरण मंगलवार को समाप्त हो गया.

Home voting ends in Jaipur
होम वोटिंग का अंतिम चरण हुआ पूरा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 9:20 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में होम वोटिंग के तहत जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 96.78 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 97.81 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 7601 में से 7397 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लेते हुए अपने घर से ही वोट डाला. दोनो सीटों पर 67 मतदाता निधन और 137 मतदाता घर पर गैरहाजिर होने के कारण घर से मतदान नहीं कर पाए. होम वोटिंग का दूसरा चरण मंगलवार को खत्म हो गया.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 3632 मतदाताओं में से 3515 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया. 34 मतदाता निधन होने से एवं 83 मतदाता घर पर अनुपस्थित मिलने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 300 में से 288, विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में 384 में से 373, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 609 में से 587, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 400 में से 387, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 380 में से 358, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 685 में से 672, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 480 में से 463 और बगरू विधानसभा क्षेत्र में 394 में से 387 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें: होम वोटिंग : जयपुर में 101 साल की पूरण कंवर ने मतदान कर पेश की मिसाल - Lok Sabha Election 2024

नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर होम वोटिंग के लिए 3969 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें से 3882 मतदाताओं ने अपने घर से ही होम वोटिंग के तहत वोट डाला. जयपुर ग्रामीण सीट पर 33 मतदाता निधन होने एवं 54 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 612 में 600, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 288 में से 284, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 595 में से 578, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 632 में से 617, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 988 में से 961, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 199 में से 194, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 496 में से 489 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 159 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें: होम वोटिंग में अब तक 34 हजार 348 ने मतदाताओं ने किया मतदान, चुनाव ड्यूटी में लगे 77 हजार 308 अधिकारी व कर्मचारियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

नीलिमा तक्षक ने बताया कि दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जयपुर की बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 643 में से 632 वोटर्स ने घर से वोट डाला. बस्सी में 6 मतदाता निधन होने एवं 5 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 257 में से 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चाकसू में 6 मतदाता निधन एवं 6 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

पढ़ें: बूंदी में दूसरे दिन 414 मतदाताओं ने की होम वोटिंग, मतदान कर्मियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने बताया कि सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 526 में से 508 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया. चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 12 मतदाता निधन एवं 6 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. आपको बता दें कि होम वेटिंग के लिए दो चरण चलाए गए थे. पहले चरण की शुरुआत 5 अप्रैल से हुई थी जो 13 अप्रैल तक चल था. पहले चरण में गैरहाजिर मिले मतदाताओं के लिए 15 और 16 अप्रैल को दूसरा चरण चलाया गया था, ताकि वे होम वोटिंग सुविधा का लाभ ले सकें. दूसरा और अंतिम चरण मंगलवार को खत्म हो गया.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव में होम वोटिंग के तहत जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 96.78 फीसदी एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट में 97.81 फीसदी 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 7601 में से 7397 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लेते हुए अपने घर से ही वोट डाला. दोनो सीटों पर 67 मतदाता निधन और 137 मतदाता घर पर गैरहाजिर होने के कारण घर से मतदान नहीं कर पाए. होम वोटिंग का दूसरा चरण मंगलवार को खत्म हो गया.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 3632 मतदाताओं में से 3515 मतदाताओं ने अपने घर से मताधिकार का प्रयोग किया. 34 मतदाता निधन होने से एवं 83 मतदाता घर पर अनुपस्थित मिलने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में शामिल हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 300 में से 288, विद्याधरनगर विधानसभा क्षेत्र में 384 में से 373, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 609 में से 587, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 400 में से 387, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 380 में से 358, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 685 में से 672, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 480 में से 463 और बगरू विधानसभा क्षेत्र में 394 में से 387 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें: होम वोटिंग : जयपुर में 101 साल की पूरण कंवर ने मतदान कर पेश की मिसाल - Lok Sabha Election 2024

नीलिमा तक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर होम वोटिंग के लिए 3969 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें से 3882 मतदाताओं ने अपने घर से ही होम वोटिंग के तहत वोट डाला. जयपुर ग्रामीण सीट पर 33 मतदाता निधन होने एवं 54 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में शामिल कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 612 में 600, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 288 में से 284, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 595 में से 578, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 632 में से 617, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 988 में से 961, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 199 में से 194, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 496 में से 489 एवं बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 159 मतदाताओं ने अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

पढ़ें: होम वोटिंग में अब तक 34 हजार 348 ने मतदाताओं ने किया मतदान, चुनाव ड्यूटी में लगे 77 हजार 308 अधिकारी व कर्मचारियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

नीलिमा तक्षक ने बताया कि दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जयपुर की बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 643 में से 632 वोटर्स ने घर से वोट डाला. बस्सी में 6 मतदाता निधन होने एवं 5 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 257 में से 247 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चाकसू में 6 मतदाता निधन एवं 6 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.

पढ़ें: बूंदी में दूसरे दिन 414 मतदाताओं ने की होम वोटिंग, मतदान कर्मियों ने भी डाले वोट - Lok Sabha Election 2024

उन्होंने बताया कि सीकर लोकसभा क्षेत्र में शामिल चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 526 में से 508 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मताधिकार करने की सुविधा का लाभ उठाया. चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 12 मतदाता निधन एवं 6 मतदाता घर पर अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए. आपको बता दें कि होम वेटिंग के लिए दो चरण चलाए गए थे. पहले चरण की शुरुआत 5 अप्रैल से हुई थी जो 13 अप्रैल तक चल था. पहले चरण में गैरहाजिर मिले मतदाताओं के लिए 15 और 16 अप्रैल को दूसरा चरण चलाया गया था, ताकि वे होम वोटिंग सुविधा का लाभ ले सकें. दूसरा और अंतिम चरण मंगलवार को खत्म हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.