ETV Bharat / state

गृह मंत्रालय ने दिल्ली के 16 DCP रैंक के अफसरों को बदला, 45 IPS इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट - Delhi Police DCP Transferred

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 2:50 PM IST

Delhi Police PRO Suman Nalwa transferred to Arunachal: गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस में भारी फेरबदल किया है. डीसीपी लेवल के कुछ आईपीएस अधिकारियों का तबादला दिल्ली से बाहर कर दिया है. वहीं, बाहर से कुछ लोगों को राजधानी में पोस्टिंग दी गई है. पूरी लिस्ट देखिए...

कई DCP का द‍िल्‍ली से बाहर तबादला
कई DCP का द‍िल्‍ली से बाहर तबादला (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर गुरुवार को 45 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग की गई है. कुछ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया हैं तो कुछ सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारियों का दिल्ली से मिजोरम, अंडमान निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, पुडुचेरी और अन्य राज्यों में ट्रांसफर किया गया है. अहम बात है कि ट्रांसफर लिस्ट में दिल्ली पुलिस के कई जिलों की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला पुलिस उपायुक्‍त (डीसीपी) भी शामिल हैं, जिनको दिल्ली से बाहर भेजा गया है. इनमें द‍िल्‍ली पुल‍िस की पीआरओ डीसीपी सुमन नलवा का नाम भी शाम‍िल है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के मुताब‍िक, उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय एन. ट‍िर्की, नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी जितेंद्र मीणा, नॉर्थ के डीसीपी मनोज कुमार मीणा, साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव, डीसीपी रोह‍ित मीणा, एडिशनल सीपी जोन 1 ट्रैफिक आर. साथिया, मीनू चौधरी, तुषार ताबा, पीएन क्रीमे, गीता रानी वर्मा, गौरव शर्मा, मंगेश कश्यप के अलावा कुमार ज्ञानेश समेत कई सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी ट्रांसफर लिस्ट से शामिल हैं.

इन IPS का दिल्ली ट्रांसफरः जिन आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है, उनमें वीनू बंसल, महेंद्र नाथ तिवारी, विजय कुमार, संजय कुमार त्यागी, मोनिका भारद्वाज, अमित राय, मोहम्मद अख्तर रिजवी, राजीव रंजन, मोहम्मद अली, भीष्म सिंह, हरिश्वर स्वामी, आकांक्षा यादव, नेहा यादव, विनीत कुमार, सुमित कुमार झा, ऐश्वर्या शर्मा आदि प्रमुख हैं. यह सभी अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार दीप समूह आदि केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत हैं.

दिल्ली पुलिस के कई डीसीपी का हुआ तबादला.
दिल्ली पुलिस के कई डीसीपी का हुआ तबादला. (ETV Bharat)
अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार के अफसरों का भी तबादला.
अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार के अफसरों का भी तबादला. (ETV Bharat)
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस में फेरबदल.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस में फेरबदल. (ETV Bharat)

दिल्ली से बाहर इनका हुआ तबादलाः आदेश के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट डीसीपी डॉ. जॉय एन. ट‍िर्की को अरुणाचल प्रदेश, पीआरओ सुमन नलवा को अरुणाचल प्रदेश, डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह, डीसीपी रोहित मीणा को मिजोरम, डीसीपी मनोज कुमार मीणा को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह, डीसीपी राजेश देव को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह ट्रांसफर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः GTB अस्‍पताल शूटआउॅट के बाद इन SHO पर ग‍िरी गाज, नॉर्थ ईस्‍ट और शाहदरा जिला में हुए सबसे ज्‍यादा ट्रांसफर, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ेंः व‍िधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन DANICS, DANIPS अफसरों को बुलाया द‍िल्‍ली, गृह मंत्रालय ने जारी क‍िए आदेश, देखें ल‍िस्‍ट

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर गुरुवार को 45 आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर/पोस्टिंग की गई है. कुछ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया हैं तो कुछ सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारियों का दिल्ली से मिजोरम, अंडमान निकोबार आइलैंड, अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख, पुडुचेरी और अन्य राज्यों में ट्रांसफर किया गया है. अहम बात है कि ट्रांसफर लिस्ट में दिल्ली पुलिस के कई जिलों की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला पुलिस उपायुक्‍त (डीसीपी) भी शामिल हैं, जिनको दिल्ली से बाहर भेजा गया है. इनमें द‍िल्‍ली पुल‍िस की पीआरओ डीसीपी सुमन नलवा का नाम भी शाम‍िल है.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों के मुताब‍िक, उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय एन. ट‍िर्की, नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी जितेंद्र मीणा, नॉर्थ के डीसीपी मनोज कुमार मीणा, साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव, डीसीपी रोह‍ित मीणा, एडिशनल सीपी जोन 1 ट्रैफिक आर. साथिया, मीनू चौधरी, तुषार ताबा, पीएन क्रीमे, गीता रानी वर्मा, गौरव शर्मा, मंगेश कश्यप के अलावा कुमार ज्ञानेश समेत कई सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी ट्रांसफर लिस्ट से शामिल हैं.

इन IPS का दिल्ली ट्रांसफरः जिन आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है, उनमें वीनू बंसल, महेंद्र नाथ तिवारी, विजय कुमार, संजय कुमार त्यागी, मोनिका भारद्वाज, अमित राय, मोहम्मद अख्तर रिजवी, राजीव रंजन, मोहम्मद अली, भीष्म सिंह, हरिश्वर स्वामी, आकांक्षा यादव, नेहा यादव, विनीत कुमार, सुमित कुमार झा, ऐश्वर्या शर्मा आदि प्रमुख हैं. यह सभी अधिकारी अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार दीप समूह आदि केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यरत हैं.

दिल्ली पुलिस के कई डीसीपी का हुआ तबादला.
दिल्ली पुलिस के कई डीसीपी का हुआ तबादला. (ETV Bharat)
अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार के अफसरों का भी तबादला.
अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार के अफसरों का भी तबादला. (ETV Bharat)
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस में फेरबदल.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस में फेरबदल. (ETV Bharat)

दिल्ली से बाहर इनका हुआ तबादलाः आदेश के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट डीसीपी डॉ. जॉय एन. ट‍िर्की को अरुणाचल प्रदेश, पीआरओ सुमन नलवा को अरुणाचल प्रदेश, डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह, डीसीपी रोहित मीणा को मिजोरम, डीसीपी मनोज कुमार मीणा को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह, डीसीपी राजेश देव को अंडमान एवं निकोबार दीप समूह ट्रांसफर किया गया है.

यह भी पढ़ेंः GTB अस्‍पताल शूटआउॅट के बाद इन SHO पर ग‍िरी गाज, नॉर्थ ईस्‍ट और शाहदरा जिला में हुए सबसे ज्‍यादा ट्रांसफर, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ेंः व‍िधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन DANICS, DANIPS अफसरों को बुलाया द‍िल्‍ली, गृह मंत्रालय ने जारी क‍िए आदेश, देखें ल‍िस्‍ट

Last Updated : Sep 13, 2024, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.