चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. ऐसे में सियासी दलों का चुनावी प्रचार तेज हो गया है. इसी कड़ी में बीजेपी भी जोरो-शोरो से चुनाव-प्रचार में जुटी हुई है. जिसके चलते हरियाणा में बीजेपी के दिग्गज नेता एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में 3 चुनावी जनसभाएं को संबोधित किया.
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम: गृह मंत्री अमित शाह ने करनाल, हिसार और झज्जर मेंं चुनावी रैली को संबोधित किया. करनाल में बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व सीएम मनोहर लाल के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. इसके बाद हिसार में उनकी रैली हुई. हिसार से उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के लिए जनता से समर्थन की मांग की. हिसार के बाद झज्जर में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.
यूपी सीएम भी भरेंगे हुंकार: इसके अलावा, आपको बता दें कि आज ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी चंडीगढ़ में चुनावी जनसभा करने के बाद हरियाणा में हुंकार भरेंगे. इस दौरान योगी कुरुक्षेत्र और सिरसा में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा में पीएम मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024