ETV Bharat / state

अंबेडकर विवाद के बीच, दलित स्मारकों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना; LDA खर्च करेगा 20 करोड़ - DALIT MEMORIALS IN UP

115 करोड़ रुपए से संवरेंगे लखनऊ व नोएडा के स्मारक. इस वर्ष 50 करोड़ से कराए गए मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्य.

Etv Bharat
अंबेडकर विवाद के बीच, दलित स्मारकों के लिए योगी सरकार ने खोला खजाना. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

लखनऊ: डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को घेरने का प्रयास कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा जा रहा है. इसको लेकर सरकार और भारतीय जनता पार्टी बचाव में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में बनाए गए स्मारकों के लिए अपना खजाना खोल दिया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्मारकों के रख-रखाव के सम्बंध में मंगलवार को प्राधिकरण व स्मारक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान LDA की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गोमती नगर स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल व नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किये जा रहे मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा में उन्होंने पाया कि इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत, लाइटिंग व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं. इसके अलावा 65 करोड़ रुपए की लागत से अन्य कार्य किए जाने हैं, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.

बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से महापुरुषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीम में आई दरारों, परिसर में लगे सैंड स्टोन व ग्रेनाइट आदि पत्थरों, सड़क व लाइटों की मरम्मत, पेन्टिंग व पाॅलिश आदि का कार्य कराया गया है.

इसके अलावा मुख्य स्मारक की दीवारों पर आए काले धब्बों की सफाई, सिलिकाॅन कोटिंग व अन्य जगहों पर वाॅटर प्रूफिंग का कार्य कराने के साथ म्यूजिकल फाउंटेन को सही कराकर संचालित करा दिया गया है. यहां कई अन्य कार्य भी कराये जाने हैं, जिसके लिए अलग से 33 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है.

इसी तरह पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल में 25 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं. जिसमें मुख्य गुम्बद के छत में आई दरारों व जल रिसाव को ठीक करने का कार्य पूरा होने वाला है. वहीं, परिसर की लाइटों के रख-रखाव, पेन्टिंग, पाॅलिश, सिलिकाॅन कोटिंग व वाटर प्रूफिंग का कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है. इसके अलावा 25 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है.

इसके अलावा नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में लगभग 03 करोड़ रुपए की लागत से पत्थरों की मरम्मत, सफाई, पेन्टिंग व फ्लोरिंग आदि के कार्य कराये गये हैं. इसके अलावा अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिए लगभग 04 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि पुराने कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए. उन्होंने कहा कि स्मारकों का एक बार पुनः निरीक्षण कर लिया जाए. इसमें मरम्मत आदि के कराए जाने वाले जो भी अन्य जरूरी कार्य हैं, उन्हें भी प्रस्ताव में शामिल करते हुए काम शुरू करवाया जाए.

ये भी पढ़ेंः UP में 2024 में भाजपा को मिली सबसे बड़ी हार, उपचुनाव ने लगाया मरहम

लखनऊ: डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर इन दिनों विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को घेरने का प्रयास कर रहा है. गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा जा रहा है. इसको लेकर सरकार और भारतीय जनता पार्टी बचाव में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल में बनाए गए स्मारकों के लिए अपना खजाना खोल दिया है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने स्मारकों के रख-रखाव के सम्बंध में मंगलवार को प्राधिकरण व स्मारक समिति के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान LDA की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने गोमती नगर स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल, पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल व नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में किये जा रहे मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा में उन्होंने पाया कि इस वर्ष लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत, लाइटिंग व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए गए हैं. इसके अलावा 65 करोड़ रुपए की लागत से अन्य कार्य किए जाने हैं, जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है.

बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व स्मारक समिति के सदस्य सचिव प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर स्थित डाॅ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से महापुरुषों की मूर्तियों, हाथी दीर्घा, स्तूप के बीम में आई दरारों, परिसर में लगे सैंड स्टोन व ग्रेनाइट आदि पत्थरों, सड़क व लाइटों की मरम्मत, पेन्टिंग व पाॅलिश आदि का कार्य कराया गया है.

इसके अलावा मुख्य स्मारक की दीवारों पर आए काले धब्बों की सफाई, सिलिकाॅन कोटिंग व अन्य जगहों पर वाॅटर प्रूफिंग का कार्य कराने के साथ म्यूजिकल फाउंटेन को सही कराकर संचालित करा दिया गया है. यहां कई अन्य कार्य भी कराये जाने हैं, जिसके लिए अलग से 33 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत करने का कार्य किया जा रहा है.

इसी तरह पुरानी जेल रोड स्थित कांशीराम स्मारक स्थल में 25 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं. जिसमें मुख्य गुम्बद के छत में आई दरारों व जल रिसाव को ठीक करने का कार्य पूरा होने वाला है. वहीं, परिसर की लाइटों के रख-रखाव, पेन्टिंग, पाॅलिश, सिलिकाॅन कोटिंग व वाटर प्रूफिंग का कार्य भी पूर्ण करा दिया गया है. इसके अलावा 25 करोड़ रूपये की लागत से प्रस्तावित कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है.

इसके अलावा नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, ग्रीन गार्डेन में लगभग 03 करोड़ रुपए की लागत से पत्थरों की मरम्मत, सफाई, पेन्टिंग व फ्लोरिंग आदि के कार्य कराये गये हैं. इसके अलावा अन्य प्रस्तावित कार्यों के लिए लगभग 04 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि पुराने कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए. उन्होंने कहा कि स्मारकों का एक बार पुनः निरीक्षण कर लिया जाए. इसमें मरम्मत आदि के कराए जाने वाले जो भी अन्य जरूरी कार्य हैं, उन्हें भी प्रस्ताव में शामिल करते हुए काम शुरू करवाया जाए.

ये भी पढ़ेंः UP में 2024 में भाजपा को मिली सबसे बड़ी हार, उपचुनाव ने लगाया मरहम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.