बरेली: जिले में एंटी करप्शन की टीम ने एक होमगार्ड को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इसके साथ ही होमगार्ड के जिला कमांडेंट के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. आरोप लगा था कि ड्यूटी परेड में बहाली के लिए 30 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. बहाली जिला कमांडेंट को करनी थी, जिसके लिए होमगार्ड ऑफिस में तैनात होमगार्ड ने 10 हजार की रिश्वत ली थी.
आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले सतीश चंद्र वर्मा होमगार्ड के पद पर तैनात हैं. सतीश चंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले जमीनी विवाद में उनके भाई से उनका झगड़ा हो गया था. इसमें उनके पिता ने उनके खिलाफ आंवला थाने में एक मुकदमा दर्ज कर दिया था. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर जिला कमांडेंट होमगार्ड ने सतीश चंद्र वर्मा को अग्रिम आदेशों तक ड्यूटी परेड से निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था.
शिकायतकर्ता ने बताया, कि उसने स्पष्टीकरण दिया, तो जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप ने कहा, कि होमगार्ड गार्ड गौरव से बात कर ले. जब उन्होंने गार्ड गौरव से बात की तो, उसने कम से कम 30 हजार की रिश्वत मांगते हुए बहाली की बात की. इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत बरेली एंटी करप्शन विभाग से की गई. विभाग ने अपने स्तर से मामले की जांच की, जिसमें आरोप सही प्रतीत हुए.
इसे भी पढ़े-प्रेमिका और पुलिस से परेशान युवक ने कर ली आत्महत्या, परिजन बोले- 80 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे दरोगा
एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार देर रात शिकायतकर्ता सतीश चंद्र वर्मा को पैसे देकर रिश्वत मांगने वाले होमगार्ड गौरव के पास भेजा. जैसे ही होमगार्ड ने सतीश चंद्र वर्मा से रिश्वत ली. वैसे ही मौके पर पहुंचकर एंटी करप्शन टीम ने होमगार्ड गौरव को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.पकड़े गए होमगार्ड गौरव और जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ बारादरी कोतवाली में भ्रष्टाचार की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
एंटी करप्शन के क्षेत्राधिकार यशपाल सिंह ने बताया, कि एक होमगार्ड की शिकायत पर होमगार्ड ऑफिस में तैनात होमगार्ड गौरव को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. होमगार्ड की बहाली जिला कमांडेंट को करनी थी. इस काम के लिए रिश्वत ली गई थी. जिसके चलते जिला कमांडेंट होमगार्ड के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार होमगार्ड को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा.