नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से हज सफर के लिए उड़ानों का सिलसिला 9 मई 2024 से शुरू हुआ था. पवित्र हज यात्रा को सुचारू रुप से आयोजित करने के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां के अनुरोध पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली होमगार्ड के 30 जवानों की तैनाती की गई. यह जवान 10-10 की संख्या में तीन शिफ्ट में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्थान गेट और पीटीसी पर तैनात होंगे.
हर साल हज के मुकद्दर सफर के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हजारों की संख्या में हाजी रवाना होते हैं. दिल्ली प्रदेश हज कमेटी द्वारा एयरपोर्ट पर हाजियों को कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं. आईजीआई एयरपोर्ट से सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना के लिए हज उड़ने रवाना होती हैं. हज कमेटी की ओर से सुनिश्चित की जाने वाली इस व्यवस्था में केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों की भागीदारी और सहभागिता होती है.
ये भी पढ़ें : बिहार के लोग दिल्ली को क्यों चुनते हैं हज एंबारकेशन पॉइंट, जानें सभी जरूरी बातें
विगत वर्षों तक दिल्ली एयरपोर्ट पर सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स की सेवाएं होती थी, लेकिन इस साल सिविल डिफेंस की सेवाएं समाप्त होने के चलते दिल्ली होमगार्ड्स जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी के मुताबिक, इस विशेष व्यवस्था की सूचना डीसीपी एयरपोर्ट कार्यालय एवम सीआईएसएफ को भी उपलब्ध करा दी गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली से मदीना के लिए हजयात्रियों का पहला जत्था रवाना, 285 जायरीन शामिल