लखनऊ: राजधानी लखनऊ के होमगार्ड मुख्यालय में होमगार्ड का स्थापना दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति उपस्थित रहे. मंत्री ने होमगार्ड विभाग की काफी प्रशंसा भी की. इस दौरान होमगार्ड विभाग के आला अफसर डीजी, डीआईजी कमांडर सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे.
मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि होमगार्ड वह ताकत है, जिसके बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता. हमारे होमगार्ड के जवान पुलिस में पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहते हैं. हमारे होमगार्ड बैंक के बाहर पूरी तरह से ड्यूटी में लगे रहते हैं, होमगार्ड चाहे तहसील हो कचहरी हो या सरकारी कोई भी बड़ा प्रोग्राम हो हमारे होमगार्ड हर जगह नजर आते हैं. अब लगभग हर कार्यक्रमों में होमगार्डों की मौजूदगी सुरक्षा व्यवस्था को चौकस बनाती है.
मंत्री ने कहा कि अभी कुंभ मेला शुरू होने वाला है. वहां पर 14000 होमगार्ड कुंभ मेले में मौजूद रहेंगे. होमगार्ड जवान वह जवान है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. होमगार्ड का स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. होमगार्ड मंत्री ने कहा कि ऐसा महसूस हो रहा है कि इस ग्राउंड में हम होमगार्ड का स्थापना दिवस नहीं बल्कि हम 26 जनवरी की परेड देख रहे हैं. इतना धूमधाम से भव्य आयोजन हमारे होमगार्ड के साथियों ने किया है मैं उनकी काफी सराहना करता हूं.
मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था में होमगार्डों के योगदान को सराहा. कहा कि वे हर हालात में अपनी ड्यूटी निभाना जानते हैं. उनकी क्षमता को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता है.
यह भी पढ़े : डॉ. भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस; बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया याद, दी श्रद्धांजलि