ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : जिसे खेत जोतने को दिया, उसी ने कर दी होमगार्ड की निर्मम हत्या, तीन गिरफ्तार - Home Guard Massacre - HOME GUARD MASSACRE

Home Guard Murder Case, होमगार्ड भगवानाराम शर्मा के हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा है. इस मामले में पुलिस ने कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी महिला अभी फरार है. पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि भगवानाराम ने जिसे खेत जोतने को दिया था, उसी ने साथियों के साथ मिलकर पीट-पीटकर होमगार्ड की निर्मम हत्या कर दी.

Home Guard Massacre
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 5:11 PM IST

जय यादव, एसपी, चूरू (ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले के तारानगर में होमगार्ड भगवानाराम हत्याकांड का सोमवार को चूरू एसपी जय यादव और डीएसपी मीनाक्षी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी महिला अभी फरार है. एसपी जय यादव ने बताया कि होमगार्ड भगवानाराम शर्मा 30 अगस्त को शाम के समय अपने खेत को देखने गया था. भगवानाराम ने अपना खेत तारानगर के ही गोविन्दराम पुत्र ऋषी कुमार को हिस्से पर दिया हुआ था.

गोविन्दराम के पास पहले से ही कुछ लड़के बैठे हुए थे. आपस की कहासुनी होने के कारण गोविन्दराम अपने साथीयों के साथ भगवानाराम पर हमला कर दिया व उस पर तार, लाठी व सरियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने गोविन्दराम, राकेश कुमार व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ एक महिला भी आरोपी है जो मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ लिव इन में रहती है. उसको भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें : चूरू के तारानगर में खेत में मिला होमगार्ड के जवान का शव

एसपी चूरू ने बताया कि हत्या के आरोपी गोविन्दराम पर हरियाणा में अवैध हथियार रखने का एक मामला भी चल रहा है. एसपी चूरू ने बताया कि गोविन्दराम व उसके साथियों ने भगवानाराम से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और पास के ही एक झोपड़े में शव डालकर मुख्य आरोपी गोविन्दराम फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोविन्दराम को पकड़ने के लिए डीएसपी मीनाक्षी ने एक टीम का गठन किया.

जय यादव, एसपी, चूरू (ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले के तारानगर में होमगार्ड भगवानाराम हत्याकांड का सोमवार को चूरू एसपी जय यादव और डीएसपी मीनाक्षी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी महिला अभी फरार है. एसपी जय यादव ने बताया कि होमगार्ड भगवानाराम शर्मा 30 अगस्त को शाम के समय अपने खेत को देखने गया था. भगवानाराम ने अपना खेत तारानगर के ही गोविन्दराम पुत्र ऋषी कुमार को हिस्से पर दिया हुआ था.

गोविन्दराम के पास पहले से ही कुछ लड़के बैठे हुए थे. आपस की कहासुनी होने के कारण गोविन्दराम अपने साथीयों के साथ भगवानाराम पर हमला कर दिया व उस पर तार, लाठी व सरियों से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने गोविन्दराम, राकेश कुमार व सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ एक महिला भी आरोपी है जो मुख्य आरोपी गोविन्दराम के साथ लिव इन में रहती है. उसको भी अतिशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ें : चूरू के तारानगर में खेत में मिला होमगार्ड के जवान का शव

एसपी चूरू ने बताया कि हत्या के आरोपी गोविन्दराम पर हरियाणा में अवैध हथियार रखने का एक मामला भी चल रहा है. एसपी चूरू ने बताया कि गोविन्दराम व उसके साथियों ने भगवानाराम से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और पास के ही एक झोपड़े में शव डालकर मुख्य आरोपी गोविन्दराम फरार हो गया था, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोविन्दराम को पकड़ने के लिए डीएसपी मीनाक्षी ने एक टीम का गठन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.