ETV Bharat / state

कानपुर में होमगार्ड पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, पकड़े जाने पर लोगों ने जमकर पीटा - Home guard accused of raping - HOME GUARD ACCUSED OF RAPING

कानपुर में मंंगलवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. ग्रामीणों ने आरोपी होमगार्ड को पकड़कर धुनाई की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 4:46 PM IST

कानपुर: शहर के आउटर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ होमगार्ड ने रेप किया. परिजनों ने देर रात होमगार्ड को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर होमगार्ड को जमकर पीटा. वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही होमगार्ड को उपचार के लिए भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया.


होमगार्ड पर परिजनों ने लगाया छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप : साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि, सोमवार रात को जब उनकी बेटी घर पर अकेली थी. गांव के ही रहने वाले एक होमगार्ड (30 वर्षीय) ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया और उसे घर के पास मौजूद एक पेड़ के पास ले जाकर जबरदस्ती छेड़खानी और दुष्कर्म किया.

होमगार्ड को लोगों ने बुरी तरह पीटा: आरोप है कि विरोध करने पर होमगार्ड ने किशोरी के साथ मारपीट भी की. किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने होमगार्ड को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. उसका उपचार निजी अस्पताल में हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने होमगार्ड के खिलाफ छेड़खानी और दुष्कर्म की तहरीर दी थी. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटरों ने 12 साल की छात्रा के साथ किया गैंगरेप, परिवार को जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने छोड़ा स्कूल - Gang Rape Of Student In Saharanpur

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दुष्कर्म का आरोप - Young Man Raped A Minor

कानपुर: शहर के आउटर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ होमगार्ड ने रेप किया. परिजनों ने देर रात होमगार्ड को पकड़ लिया. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर होमगार्ड को जमकर पीटा. वह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया.

वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही होमगार्ड को उपचार के लिए भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया. वहां पर डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने इस मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर दुष्कर्म और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया.


होमगार्ड पर परिजनों ने लगाया छेड़खानी और दुष्कर्म का आरोप : साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि, सोमवार रात को जब उनकी बेटी घर पर अकेली थी. गांव के ही रहने वाले एक होमगार्ड (30 वर्षीय) ने उसे अकेला पाकर दबोच लिया और उसे घर के पास मौजूद एक पेड़ के पास ले जाकर जबरदस्ती छेड़खानी और दुष्कर्म किया.

होमगार्ड को लोगों ने बुरी तरह पीटा: आरोप है कि विरोध करने पर होमगार्ड ने किशोरी के साथ मारपीट भी की. किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों और ग्रामीणों ने होमगार्ड को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की. उसका उपचार निजी अस्पताल में हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने होमगार्ड के खिलाफ छेड़खानी और दुष्कर्म की तहरीर दी थी. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटरों ने 12 साल की छात्रा के साथ किया गैंगरेप, परिवार को जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने छोड़ा स्कूल - Gang Rape Of Student In Saharanpur

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दुष्कर्म का आरोप - Young Man Raped A Minor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.