ETV Bharat / state

अब 24 घंटे में घर बैठे पास होंगे 1100 स्क्वेयर फीट के नक्शे, नहीं लगाने पड़ेंगे बाबुओं के चक्कर

Home building permission in 24 hours :अपना घर बनाने के लिए अब बिल्डिंग परमिशन लेने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, दरअसल, प्रदेश के सभी नगरी निकायों में 1100 वर्ग फीट के प्लाट पर आवासीय भवन निर्माण के नक्शे 24 घंटे में स्वीकृत किए जाएंगे.

Home building permission in  24 hours
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 9:53 PM IST

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर. 24 घंटे में नक्शे स्वीकृत करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नया सॉफ्टवेयर लॉन्च करके ऑनलाइन नक्शे पास करने की शुरुआत की है. वहीं इंदौर नगर निगम में ऑनलाइन नक्शे पास करने की यह सुविधा बीते 1 साल से लागू है, जिसे अब नगरीय प्रशासन विभाग (Nagriya Prashasan Vibhag) ने पूरे प्रदेश में लागू करने का फैसला किया है. नई व्यवस्था के तहत सभी नगरीय निकायों में एक सॉफ्टवेयर के जरिए यह शुरुआत की जाएगी.

अब कैसे पास होंगे नक्शे?

नई व्यवस्था के तहत आवेदक द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद जो नक्शा स्वीकृति के लिए नगरी निकाय (Nagar Nigam) को ऑनलाइन भेजा जाएगा, उसे मॉनिटरिंग और लगातार फॉलो करके अगले 24 घंटे में स्वीकृत किया जाएगा. इस व्यवस्था में लेट लतीफी के लिए जो जिम्मेदार होगा उसे अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. आज इस मामले पर चर्चा करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि फिलहाल 1100 वर्ग फीट के प्लॉट पर आवास निर्माण के नक्शे 24 घंटे में स्वीकृत होंगे.

जल्द 1500 वर्ग फीट के लिए भी व्यवस्था

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) ने आगे बताया कि जल्द ही यह व्यवस्था 1500 वर्ग फीट के नक्शे के लिए भी लागू की जाएगी, जिससे नक्शा स्वीकृत कराने के लिए लोगों को नगरीय निकायों में अधिकारियों और बाबुओं के चक्कर न काटने पड़ें. गौरतलब है वर्तमान में नक्शा स्वीकृत करने की जो व्यवस्था है उसके तहत मकान के जरूरी दस्तावेजों के अलावा प्रस्तावित मानचित्र और तमाम तरह की अनुमतियां नगर निगम के समक्ष प्रस्तुत करनी होती हैं. लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत यह सारी अनुमतियां ऑनलाइन अपलोड की जा सकेंगी.

Read more -

इसके बाद नगर निगम के संबंधित अधिकारी अथवा वार्ड कार्यालय की जिम्मेदारी होगी कि वह नक्शा अगले 24 घंटे में स्वीकृत हो जाए. इसके अलावा खानापूर्ति के लिए भी संबंधित आवेदक को प्राथमिकता में रखा जाए जिससे कि प्रदेश भर में आवासीय मकान के नक्शे की लेट लतीफ और पुरानी व्यवस्था में सुधार किया जा सके इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नया सॉफ्टवेयर लॉन्च करके ऑनलाइन नक्शे पास करने की शुरुआत की है.

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

इंदौर. 24 घंटे में नक्शे स्वीकृत करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नया सॉफ्टवेयर लॉन्च करके ऑनलाइन नक्शे पास करने की शुरुआत की है. वहीं इंदौर नगर निगम में ऑनलाइन नक्शे पास करने की यह सुविधा बीते 1 साल से लागू है, जिसे अब नगरीय प्रशासन विभाग (Nagriya Prashasan Vibhag) ने पूरे प्रदेश में लागू करने का फैसला किया है. नई व्यवस्था के तहत सभी नगरीय निकायों में एक सॉफ्टवेयर के जरिए यह शुरुआत की जाएगी.

अब कैसे पास होंगे नक्शे?

नई व्यवस्था के तहत आवेदक द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद जो नक्शा स्वीकृति के लिए नगरी निकाय (Nagar Nigam) को ऑनलाइन भेजा जाएगा, उसे मॉनिटरिंग और लगातार फॉलो करके अगले 24 घंटे में स्वीकृत किया जाएगा. इस व्यवस्था में लेट लतीफी के लिए जो जिम्मेदार होगा उसे अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. आज इस मामले पर चर्चा करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि फिलहाल 1100 वर्ग फीट के प्लॉट पर आवास निर्माण के नक्शे 24 घंटे में स्वीकृत होंगे.

जल्द 1500 वर्ग फीट के लिए भी व्यवस्था

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) ने आगे बताया कि जल्द ही यह व्यवस्था 1500 वर्ग फीट के नक्शे के लिए भी लागू की जाएगी, जिससे नक्शा स्वीकृत कराने के लिए लोगों को नगरीय निकायों में अधिकारियों और बाबुओं के चक्कर न काटने पड़ें. गौरतलब है वर्तमान में नक्शा स्वीकृत करने की जो व्यवस्था है उसके तहत मकान के जरूरी दस्तावेजों के अलावा प्रस्तावित मानचित्र और तमाम तरह की अनुमतियां नगर निगम के समक्ष प्रस्तुत करनी होती हैं. लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत यह सारी अनुमतियां ऑनलाइन अपलोड की जा सकेंगी.

Read more -

इसके बाद नगर निगम के संबंधित अधिकारी अथवा वार्ड कार्यालय की जिम्मेदारी होगी कि वह नक्शा अगले 24 घंटे में स्वीकृत हो जाए. इसके अलावा खानापूर्ति के लिए भी संबंधित आवेदक को प्राथमिकता में रखा जाए जिससे कि प्रदेश भर में आवासीय मकान के नक्शे की लेट लतीफ और पुरानी व्यवस्था में सुधार किया जा सके इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नया सॉफ्टवेयर लॉन्च करके ऑनलाइन नक्शे पास करने की शुरुआत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.