पटनाः बिहार की राजनीति में तीन महत्वपूर्ण मुद्दे - जातिवाद, परिवारवाद, और भ्रष्टाचार, ने हमेशा ही अहम भूमिका निभाई है. इन्हीं मुद्दों के संगम में बिहार की राजनीतिक परिभाषाओं में बदलाव आता रहा है. इन मुद्दों ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की राजनीति को प्रभावित किया. जातिवाद, परिवारवाद, और भ्रष्टाचार के ये तीन स्तंभ क्या हैं, और कैसे इन्होंने चुनावी परिणामों को प्रभावित किया, इसे हम यहां जानेंगे.
परिवारवाद की नई परिभाषाः परिवारवाद पर प्रो नवल किशोर चौधरी का कहना है कि परिवारवाद को दो रूप में देखने की जरूरत है.एक वह जिसमें पूरी पार्टी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है. दूसरा वह जिसमें बड़े नेता के पुत्र को पार्टी टिकट देती है. बिहार में एनडीए की तरफ से कई उम्मीदवार ऐसे हुए जिनके पिता राजनीति में रहे हैं और उनके संतानों को टिकट दिया गया. बीजेपी ने सीपी ठाकुर के पुत्र विवेक ठाकुर को टिकट दिया तो लोजपा ने अशोक चौधरी की बेटी शांभवी को टिकट दिया. खुद चिराग पासवान और उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव मैदान में नजर आए.
परिवारवाद का मुद्दा कमजोर हो रहाः प्रो नवल किशोर चौधरी का कहना है कि लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी ऐसी पार्टी है जिसमें पूरी पार्टी का कंट्रोल एक परिवार कर रहा है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पूर्व चीफ मिनिस्टर रहे हैं. दो बेटा विधायक और एक बेटी अब सांसद बन गई हैं. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर बिहार में हमला बोला था. प्रो चौधरी का कहना है कि अब परिवारवाद की धार धीरे-धीरे कमजोर होने लगा है, क्योंकि देश में अनेक ऐसे राजनीतिक परिवार हैं जिनके इर्दगिर्द उनकी पार्टी की राजनीति घूम रही है.
भ्रष्टाचार पर आमने-सामनेः भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रो नवल किशोर चौधरी का कहना है कि यह मुद्दा अभी भी है. बिहार में चारा घोटाले के कारण ही अभी तक आरजेडी इस मुद्दे पर बैकफुट पर रही है. लेकिन, बीजेपी ने कई ऐसे नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाया या उनसे गठबंधन किया जिस पर करप्शन का आरोप लगा है. यही कारण है कि इस चुनाव में करप्शन का जो मुद्दा था वह धीरे-धीरे कमजोर होता दिखा. जहां तक बिहार की बात है तो बिहार के लोगों को अभी भी भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं जातिवाद प्रभावित करता है. जिसका परिणाम चुनाव के रिजल्ट में देखने को मिला.
भ्रष्टाचार बना मुद्दाः 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाने का पूरा प्रयास किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य बड़े नेताओं ने चुनावी जनसभा में लालू यादव के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार का मामला उठाया. जमीन के बदले नौकरी का मामला हो या पशुपालन घोटाला इन तमाम घोटालों की जिक्र चुनावी जनसभा में हुई. वही इंडिया गठबंधन की तरफ से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को ऐसी वाशिंग मशीन करार देने का प्रयास किया जिसमें कोई भी भ्रष्टाचारी जाता है तो साफ होकर निकल आता है. लेकिन, भ्रष्टाचार का मुद्दा इस लोकसभा चुनाव में बहुत ज्यादा इफेक्ट नहीं डाल सका.
जातिवाद का कार्डः 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में महागठबंधन की सरकार थी. महागठबंधन की सरकार में बिहार में पहली बार जाति आधारित गणना करवाई. इसके बाद पूरे देश में जाति आधारित गणना करवाने की मांग होने लगी. इंडिया गठबंधन के सूत्रधार रहे नीतीश कुमार चुनाव से कुछ दिन पहले फिर से एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए. तो महागठबंधन ने चुनाव के समय में जाति का कार्ड खेला. आरजेडी का राजनीतिक समीकरण MY था. उसने इस बार अति पिछड़ों पर दांव खेला. लोकसभा चुनाव 2024 में जाति कार्ड के कारण ही इंडिया गठबंधन 9 सीट जीतने में कामयाब हुई.
"2024 के लोकसभा चुनाव में परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं जातिवाद को मुद्दा बनाने का प्रयास किया गया था. इस चुनाव में परिवारवाद हर राजनीतिक गठबंधन में देखने को मिला है. बिहार की राजनीति का आधार ही जातिवाद रहा है."- प्रो नवल किशोर चौधरी, राजनीतिक विश्लेषक