ETV Bharat / state

महत्वपूर्ण सूचना.. बिहार में 18 नहीं 17 जुलाई को छुट्टी, सभी सरकारी स्कूल मोहर्रम पर रहेंगे बंद - Holiday in Bihar School - HOLIDAY IN BIHAR SCHOOL

Moharram Holiday in Bihar : बिहार में गुरुवार की जगह बुधवार को मोहर्रम की छुट्टी होगी. इसको लेकर पत्र निर्गत कर दिया गया है. पहले 18 जुलाई को छुट्टी घोषित थी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में 17 जुलाई को छुट्टी
बिहार में 17 जुलाई को छुट्टी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 15, 2024, 9:50 PM IST

पटना : बिहार सरकार ने मोहर्रम को लेकर 17 जुलाई को सभी सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया है. पहले 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मोहर्रम 17 जुलाई को होने के कारण अब छुट्टी में परिवर्तन किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.

बिहार में 17 जुलाई को छुट्टी : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27- 11 -2023 के द्वारा मोहर्रम के लिए सामान्य विद्यालय के प्रारंभिक एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था, जबकि मोहर्रम 17 जुलाई को है. ऐसे में विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27- 11- 2023 के द्वारा पूर्व से मोहर्रम के लिए निर्धारित अवकाश में संशोधन कर विद्यालयों के लिए 18 जुलाई के बदले 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया जाता है.

शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र.
शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

मोहर्रम को लेकर विशेष निर्देश : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सचिव सह निदेशक बैद्यनाथ यादव के हस्ताक्षर से यह लेटर जारी किया गया है. मोहर्रम को लेकर सरकार के तरफ से सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को विशेष निर्देश दिया गया है और उसके हिसाब से तैयारी भी की जा रही है. पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का सरकार के तरफ से कहा गया है.

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव : राजधानी पटना में भी 253 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की विशेष तैनाती की जाएगी. विशेष कर संवेदनशील स्थानों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को भी एक्टिव रहने और अफवाहों का खंडन करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :-

मसौढ़ी में मुहर्रम को लेकर 46 जगहों पर पुलिस मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, SDM-DSP ने बोले- 'चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस' - Muharram 2024

फैजाबाद मालिकाना, पुरानी बाजार का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र, मोहर्रम को लेकर युवाओं की जबरदस्त तैयारी - Muhrram 2024

पटना : बिहार सरकार ने मोहर्रम को लेकर 17 जुलाई को सभी सरकारी स्कूल में अवकाश घोषित किया है. पहले 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मोहर्रम 17 जुलाई को होने के कारण अब छुट्टी में परिवर्तन किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.

बिहार में 17 जुलाई को छुट्टी : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27- 11 -2023 के द्वारा मोहर्रम के लिए सामान्य विद्यालय के प्रारंभिक एवं माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया था, जबकि मोहर्रम 17 जुलाई को है. ऐसे में विभागीय अधिसूचना संख्या 2693 दिनांक 27- 11- 2023 के द्वारा पूर्व से मोहर्रम के लिए निर्धारित अवकाश में संशोधन कर विद्यालयों के लिए 18 जुलाई के बदले 17 जुलाई को अवकाश घोषित किया जाता है.

शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र.
शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत पत्र. (ETV Bharat)

मोहर्रम को लेकर विशेष निर्देश : माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सचिव सह निदेशक बैद्यनाथ यादव के हस्ताक्षर से यह लेटर जारी किया गया है. मोहर्रम को लेकर सरकार के तरफ से सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को विशेष निर्देश दिया गया है और उसके हिसाब से तैयारी भी की जा रही है. पूरे प्रदेश में संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का सरकार के तरफ से कहा गया है.

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव : राजधानी पटना में भी 253 स्थानों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी की विशेष तैनाती की जाएगी. विशेष कर संवेदनशील स्थानों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को भी एक्टिव रहने और अफवाहों का खंडन करने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :-

मसौढ़ी में मुहर्रम को लेकर 46 जगहों पर पुलिस मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, SDM-DSP ने बोले- 'चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस' - Muharram 2024

फैजाबाद मालिकाना, पुरानी बाजार का ताजिया बना आकर्षण का केंद्र, मोहर्रम को लेकर युवाओं की जबरदस्त तैयारी - Muhrram 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.