ETV Bharat / state

नोएडा में पारंपरिक विधि विधान से हुआ होलिका दहन, आज खेली जाएगी रंग वाली होली - holi festival 2024 - HOLI FESTIVAL 2024

देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जाएगा. रविवार रात पूर्णिमा होने के कारण रात 10:27 बजे के बाद देशभर में होलिका दहन धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान होलिका दहन कर असत्य पर सत्य की विजय की कामना की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 25, 2024, 8:07 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 8:48 AM IST

नोएडा में पारंपरिक विधि विधान से हुआ होलिका दहन

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में आज हली का जश्न मनाया जा रहा है. नोएडा के विभिन्न सेक्टरों सहित 236 स्थानों पर होलिका दहन का अयोजन किया गया. शाम से ही नोएडा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक विधि विधान से होलिका दहन का सिलसिला शुरू हो गया. सेक्टर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर होलिका दहन की गई. लोगों ने होलिका दहन के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बच्चों के साथ हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया. होलिका दहन के मौके पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त और चौकस दिखाई दी. वहीं पूरे जिले में 969 स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन किया गया.

नोएडा शहर के लगभग सभी सेक्टर में होलिका दहन की व्यवस्था की गई थी. होलिका दहन से पहले पुरुष और महिलाओं ने जल, माला, रोली, पुष्प, गुड़, मूंग, गुलाल, कच्चा सूत, नारियल और नई फसल (जौ, गेहूं आदि) से विधि विधान से होलिका की पूजा की. पूजा के बाद पारंपरिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही होलिका दहन किया गया. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. महिलाओं ने गीत गाए और परिवार की सुख, समृद्धि की प्रार्थना की. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ढोल नगाड़ों के साथ होली पर खूब धमाल मचाया.

सोमवार को रंगों के त्योहार होली का आयोजन किया गया है. होली के दौरान देशभर में सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. नोएडा पुलिस की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति उन विवादित स्थलों पर पूजा, नमाज आदि करने का न तो प्रयास करेगा और न ही किसी को प्रेरित करेगा. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के धार्मिक ग्रंथों का अपमान नहीं करेगा. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : होली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल - Noida Police Alert On Holi

नोएडा में पारंपरिक विधि विधान से हुआ होलिका दहन

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में आज हली का जश्न मनाया जा रहा है. नोएडा के विभिन्न सेक्टरों सहित 236 स्थानों पर होलिका दहन का अयोजन किया गया. शाम से ही नोएडा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक विधि विधान से होलिका दहन का सिलसिला शुरू हो गया. सेक्टर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर होलिका दहन की गई. लोगों ने होलिका दहन के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर बच्चों के साथ हर उम्र के लोगों में उत्साह देखा गया. होलिका दहन के मौके पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त और चौकस दिखाई दी. वहीं पूरे जिले में 969 स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन किया गया.

नोएडा शहर के लगभग सभी सेक्टर में होलिका दहन की व्यवस्था की गई थी. होलिका दहन से पहले पुरुष और महिलाओं ने जल, माला, रोली, पुष्प, गुड़, मूंग, गुलाल, कच्चा सूत, नारियल और नई फसल (जौ, गेहूं आदि) से विधि विधान से होलिका की पूजा की. पूजा के बाद पारंपरिक मंत्रों के उच्चारण के साथ ही होलिका दहन किया गया. इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. महिलाओं ने गीत गाए और परिवार की सुख, समृद्धि की प्रार्थना की. ग्रामीण क्षेत्रों में भी ढोल नगाड़ों के साथ होली पर खूब धमाल मचाया.

सोमवार को रंगों के त्योहार होली का आयोजन किया गया है. होली के दौरान देशभर में सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. नोएडा पुलिस की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति उन विवादित स्थलों पर पूजा, नमाज आदि करने का न तो प्रयास करेगा और न ही किसी को प्रेरित करेगा. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति एक-दूसरे के धार्मिक ग्रंथों का अपमान नहीं करेगा. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : होली पर चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंग करने वाले जाएंगे जेल - Noida Police Alert On Holi

Last Updated : Mar 25, 2024, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.