ETV Bharat / state

रांची में पुलिस कर्मियों ने खेली होली, डीजीपी ने दी शुभकामनाएं, एसएसपी ने गाए फगुआ गीत - Holi of Jharkhand Police

Holi at DGP residence Ranchi. रांची में पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली. डीजीपी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, डीजीपी और एसएसपी आवास पर होली के लिए खास आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने फगुआ गीत गाए.

HOLI OF JHARKHAND POLICE
HOLI OF JHARKHAND POLICE
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 10:37 PM IST

झारखंड पुलिस की होली

रांची: होली के दिन बेशक छुट्टी होती है लेकिन पुलिस कर्मियों की जवाबदेही बनी रहती है. शहर में किसी तरह की घटना या दुर्घटना ना हो इसको लेकर पुलिस तत्पर रहती है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने की वजह से बहुत से पुलिस कर्मियों को परिवारजनों के साथ होली खेलने का सौभाग्य नहीं मिल पाता. आमतौर पर इस कमी को दूर करने के लिए जिलों के पुलिस कप्तान अपने सहयोगियों के साथ होली का त्यौहार मना कर आपस में एकजुटता और खुशियां बांटने की कोशिश करते हैं.

रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने आवास पर पुलिस कर्मियों के साथ होली खेली. उन्होंने झाल मजीरे की धुन पर फगुआ गीत भी गाए. अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ सुर में सुर मिलाकर समा बांध दिया. जो पुलिसकर्मी दिन के वक्त इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके उन्हें शाम के समय भी अबीर गुलाल की होली खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था.

वहीं, राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने अपने आवास पर होली मिलन का आयोजन किया. इसमें पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. आपको बता दे की विधिवत रूप से सोमवार को ही होली की छुट्टी थी. देश के कई राज्यों में आज ही खोली खेली गई.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने आज ही पूरे देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. लेकिन पंचांग का हवाला देते हुए झारखंड के रांची समेत ज्यादातर जिलों में कल यानी मंगलवार को होली खेली जाएगी. वैसे सोमवार को भी राजधानी पूरी तरह बंद रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

ये भी पढ़ें- सियासी जंग के बीच झारखंड बीजेपी के नेताओं पर चढ़ा होली का रंग, झाल बजाकर और डांस कर मना रहे जश्न

झारखंड पुलिस की होली

रांची: होली के दिन बेशक छुट्टी होती है लेकिन पुलिस कर्मियों की जवाबदेही बनी रहती है. शहर में किसी तरह की घटना या दुर्घटना ना हो इसको लेकर पुलिस तत्पर रहती है. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने की वजह से बहुत से पुलिस कर्मियों को परिवारजनों के साथ होली खेलने का सौभाग्य नहीं मिल पाता. आमतौर पर इस कमी को दूर करने के लिए जिलों के पुलिस कप्तान अपने सहयोगियों के साथ होली का त्यौहार मना कर आपस में एकजुटता और खुशियां बांटने की कोशिश करते हैं.

रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने अपने आवास पर पुलिस कर्मियों के साथ होली खेली. उन्होंने झाल मजीरे की धुन पर फगुआ गीत भी गाए. अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ सुर में सुर मिलाकर समा बांध दिया. जो पुलिसकर्मी दिन के वक्त इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके उन्हें शाम के समय भी अबीर गुलाल की होली खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था.

वहीं, राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने अपने आवास पर होली मिलन का आयोजन किया. इसमें पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंचे. सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. आपको बता दे की विधिवत रूप से सोमवार को ही होली की छुट्टी थी. देश के कई राज्यों में आज ही खोली खेली गई.

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने आज ही पूरे देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. लेकिन पंचांग का हवाला देते हुए झारखंड के रांची समेत ज्यादातर जिलों में कल यानी मंगलवार को होली खेली जाएगी. वैसे सोमवार को भी राजधानी पूरी तरह बंद रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

ये भी पढ़ें- सियासी जंग के बीच झारखंड बीजेपी के नेताओं पर चढ़ा होली का रंग, झाल बजाकर और डांस कर मना रहे जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.