ETV Bharat / state

बिहार के इस गांव में सैकड़ों सालों से नहीं मनाई गई होली, ऐसा करने पर टूट पड़ता है मुसीबतों का पहाड़ - Holi Ban Village In Bihar - HOLI BAN VILLAGE IN BIHAR

Holi Ban Village In Bihar: पूरा देश होली के रंगों में सराबोर है, मगर क्या आप जानते हैं कि बिहार में एक ऐसी जगह है, जहां सैकड़ों साल से होली नहीं मनती है. जी हां, मुंगेर जिले के इस गांव में सालों से चली आ रही मान्यता के अनुसार, ग्रामीण ना तो रंग खेलते हैं और ना ही पुआ-पकवान बनाते हैं. जिन लोगों ने भी इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश की, उनके घर पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा.

सती स्थान गांव
सती स्थान गांव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Mar 25, 2024, 11:56 AM IST

देखें वीडियो

मुंगेर: पूरे देश में होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. होली बिहार के भी मुख्य त्योहारों में से एक है. लोग बड़े चाव से एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं, और घर पर पकवान बना कर उसका लुत्फ उठाते हैं. लेकिन यही होली मुंगेर जिले के इस गांव में किसी अभीशाप से कम नहीं है. यहां अगर किसी ने होली मनाने की कोशिश भी की, तो वह तबाह हो जाता है.

यहां होली मनाना ग्रामीणों के लिए अभिशाप: मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र के साजुआ, सती स्थान गांव में होली मनाना पाप करने के बारबर माना जाता है. गांव में करीब 150 घर हैं, जिनमें लगभग 700 लोग रहते हैं, लेकिन कोई भी होली नहीं मनाता है. यहां के लोग ना तो रंग खेलते हैं, ना गुलाल लगाते हैं और ना ही पकवान बनाकर होली की खुशियां मनाते हैं.

सती स्थान गांव
होली मनाने पर आती है विपदा

होली मनाने पर टूटता है संकट का पहाड़: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां के लोगों का मानना है कि होली मनाने से गांव में विपदा आती है, इसलिए यहां रहने वाले लोग रंगों के त्योहार से दूर रहते हैं. मान्यता है कि पूरे फागुन मास में इस गांव के किसी घर में अगर पुआ या कढ़ाई में छानने वाला कोई पकवान बनता है, या बनाने की कोशिश की जाती है तो उस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. इस गांव को लोग सती स्थान गांव भी कहते हैं.

सती स्थान गांव
वर्षों से नहीं मनाई जारही होली

क्या है पौराणिक मान्यता?: जब इस बारे में यहां के ग्रामीण गोपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 200 साल पहले इसी गांव में सती नाम की एक महिला के पति का होलिका दहन के दिन निधन हो गया था. कहा जाता है कि सती अपने पति के साथ जल कर सती होने की जिद करने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे इस बात की इजाजत नहीं दी.

पति-पत्नी की एक साथ जली चिता: जिसके बाद सती अपनी जिद पर अड़ी रही. लोग उसे एक कमरे में बंद कर उसके पति के शव को शमशान घाट ले जाने लगे, लेकिन शव बार-बार अर्थी से नीचे गिर जाता था. गांव वालों ने जब पत्नी को घर का दरवाजा खोल कर निकाला तो पत्नी दौड़कर पति के अर्थी के पास पहुंची और अपने पति के साथ जल कर सती होने की इच्छा जताई. जिसके बाद गांव वालों ने गांव में ही चिता तैयार कर दी, तभी अचानक पत्नी के हाथों की सबसे छोटी उंगली से अचानक आग निकलती है और उसी आग में पति-पत्नी साथ-साथ जल जाते हैं.

सती स्थान गांव
सती माता का मंदिर

सतीस्थान के नाम से विख्यात है ये गांव: उसके बाद कुछ गांव वालों ने गांव में सती का एक मंदिर बनवा दिया और सती को सती माता मानकर पूजा करने लगे और इस गांव का नाम लोगों ने सती स्थान रख दिया, जिसके बाद यह सती स्थान के नाम से विख्यात होगया. तब से ही इस गांव में होली नहीं मनाई जाती है.

फागुन बीतने के बाद मनाते हैं होलिका दहन: वहीं ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया कि इस गांव के लोग फागुन बीत जाने के बाद 14 अप्रैल को होलिका दहन मनाते हैं.

"हम होली नहीं मनाते हैं. हमारे पूर्वजों के समय से ही ऐसी रीत चली आ रही है और अगर कोई इस पूरे माह में पुआ या छानकर बनाया जाने वाला पकवान बनाने की कोशिश करता है तो उसके घर में खुद ब खुद आग लग जाती है. कहा यह भी जाता है कि इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं."- कैलाश सिंह, ग्रामीण

"हमारे गांव में कोई होली मनाने की कोशिश नहीं करता है. हमारे गांव में सभी जाति के लोग हैं लेकिन कोई होली नहीं मनाता. जो परंपरा चली आ रही है उसे सब मानते हैं. अन्य दिनों की तरह ही लोग होली के दिन भी साधारण भोजन बनाते और खाते हैं. यहां तक कि गांव के बाहर भी अगर लोग जाते हैं तो यह जानकर कि हम सती स्थान गांव से हैं, कोई हमें रंग या अबीर नहीं लगाता है."- महेश प्रसाद सिंह, ग्रामीण

ये भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में 200 सालों से नहीं मनी होली, होली खेलने वाले के साथ होता है कुछ ऐसा...

देखें वीडियो

मुंगेर: पूरे देश में होली का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. होली बिहार के भी मुख्य त्योहारों में से एक है. लोग बड़े चाव से एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं, और घर पर पकवान बना कर उसका लुत्फ उठाते हैं. लेकिन यही होली मुंगेर जिले के इस गांव में किसी अभीशाप से कम नहीं है. यहां अगर किसी ने होली मनाने की कोशिश भी की, तो वह तबाह हो जाता है.

यहां होली मनाना ग्रामीणों के लिए अभिशाप: मुंगेर जिला मुख्यालय से लगभग 55 किलोमीटर दूर असरगंज प्रखंड क्षेत्र के साजुआ, सती स्थान गांव में होली मनाना पाप करने के बारबर माना जाता है. गांव में करीब 150 घर हैं, जिनमें लगभग 700 लोग रहते हैं, लेकिन कोई भी होली नहीं मनाता है. यहां के लोग ना तो रंग खेलते हैं, ना गुलाल लगाते हैं और ना ही पकवान बनाकर होली की खुशियां मनाते हैं.

सती स्थान गांव
होली मनाने पर आती है विपदा

होली मनाने पर टूटता है संकट का पहाड़: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां के लोगों का मानना है कि होली मनाने से गांव में विपदा आती है, इसलिए यहां रहने वाले लोग रंगों के त्योहार से दूर रहते हैं. मान्यता है कि पूरे फागुन मास में इस गांव के किसी घर में अगर पुआ या कढ़ाई में छानने वाला कोई पकवान बनता है, या बनाने की कोशिश की जाती है तो उस परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. इस गांव को लोग सती स्थान गांव भी कहते हैं.

सती स्थान गांव
वर्षों से नहीं मनाई जारही होली

क्या है पौराणिक मान्यता?: जब इस बारे में यहां के ग्रामीण गोपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 200 साल पहले इसी गांव में सती नाम की एक महिला के पति का होलिका दहन के दिन निधन हो गया था. कहा जाता है कि सती अपने पति के साथ जल कर सती होने की जिद करने लगी, लेकिन ग्रामीणों ने उसे इस बात की इजाजत नहीं दी.

पति-पत्नी की एक साथ जली चिता: जिसके बाद सती अपनी जिद पर अड़ी रही. लोग उसे एक कमरे में बंद कर उसके पति के शव को शमशान घाट ले जाने लगे, लेकिन शव बार-बार अर्थी से नीचे गिर जाता था. गांव वालों ने जब पत्नी को घर का दरवाजा खोल कर निकाला तो पत्नी दौड़कर पति के अर्थी के पास पहुंची और अपने पति के साथ जल कर सती होने की इच्छा जताई. जिसके बाद गांव वालों ने गांव में ही चिता तैयार कर दी, तभी अचानक पत्नी के हाथों की सबसे छोटी उंगली से अचानक आग निकलती है और उसी आग में पति-पत्नी साथ-साथ जल जाते हैं.

सती स्थान गांव
सती माता का मंदिर

सतीस्थान के नाम से विख्यात है ये गांव: उसके बाद कुछ गांव वालों ने गांव में सती का एक मंदिर बनवा दिया और सती को सती माता मानकर पूजा करने लगे और इस गांव का नाम लोगों ने सती स्थान रख दिया, जिसके बाद यह सती स्थान के नाम से विख्यात होगया. तब से ही इस गांव में होली नहीं मनाई जाती है.

फागुन बीतने के बाद मनाते हैं होलिका दहन: वहीं ग्रामीण कैलाश सिंह ने बताया कि इस गांव के लोग फागुन बीत जाने के बाद 14 अप्रैल को होलिका दहन मनाते हैं.

"हम होली नहीं मनाते हैं. हमारे पूर्वजों के समय से ही ऐसी रीत चली आ रही है और अगर कोई इस पूरे माह में पुआ या छानकर बनाया जाने वाला पकवान बनाने की कोशिश करता है तो उसके घर में खुद ब खुद आग लग जाती है. कहा यह भी जाता है कि इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं."- कैलाश सिंह, ग्रामीण

"हमारे गांव में कोई होली मनाने की कोशिश नहीं करता है. हमारे गांव में सभी जाति के लोग हैं लेकिन कोई होली नहीं मनाता. जो परंपरा चली आ रही है उसे सब मानते हैं. अन्य दिनों की तरह ही लोग होली के दिन भी साधारण भोजन बनाते और खाते हैं. यहां तक कि गांव के बाहर भी अगर लोग जाते हैं तो यह जानकर कि हम सती स्थान गांव से हैं, कोई हमें रंग या अबीर नहीं लगाता है."- महेश प्रसाद सिंह, ग्रामीण

ये भी पढ़ें: बिहार के इस गांव में 200 सालों से नहीं मनी होली, होली खेलने वाले के साथ होता है कुछ ऐसा...

Last Updated : Mar 25, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.