ETV Bharat / state

बरसाना सा दिखा नजारा, रंग गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त - Holi in Govind Dev Ji Temple - HOLI IN GOVIND DEV JI TEMPLE

Holi 2024, धुलंडी पर्व पर जयपुर वासियों ने जमकर धूम मचाई. यहां भक्त अपने भगवान से भी होली खेलने पहुंचे. श्रद्धालुओं ने आराध्य गोविंददेवजी में जमकर गुलाल उड़ाया, तो ठाकुर जी की ओर से भी रंग बरसाए गए. वहीं, भक्तों की टोली ने चंग और ढप के साथ धमाल मचाते हुए राधे-राधे के जयकारों से मंदिर प्रांगण को गुंजायमान कर दिया.

Holi in Govind Dev Ji Temple
गोविंद देव जी में दिखा बरसाना सा नजारा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 25, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Mar 25, 2024, 7:30 PM IST

रंग गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त...

जयपुर. पिंकसिटी सोमवार को सतरंगी हो गई. यहां रंगों का फेस्टिवल होली का त्योहार पूरे उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चारों ओर बस एक ही गूंज सुनाई दी- बुरा न मानो होली है. वहीं, छोटीकाशी के आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में दरबार में ठाकुरजी को रंग-अबीर अर्पित किया गया. फूल, अबीर-गुलाल बरसाए गए. युवा, बच्चा, महिला, पुरुष, यहां तक कि बुजुर्ग भी अपने आराध्य की भक्ति में रंग गए.

गोविंददेवजी मंदिर में धूप झांकी से अपने भगवान के साथ होली खेलने के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने जमकर ठाकुरजी के साथ होली खेली और जमकर होली के गीतों पर ठाकुरजी को रिझाया. राधे-राधे की धुन पर भक्त भी झूमते रहे. कुछ युवाओं ने रंग गुलाल के ब्लास्ट और स्मोक फायर चला कर माहौल को सतरंगी बना दिया. इस दौरान कई विदेशी मेहमान भी आस्था के रंग में पूरी तरीके से रंग गए। दोपहर में मंदिर के पट बंद होने के बाद भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा.

पढ़ें : जयपुर में भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली, चांदी की पिचकारी से ठाकुर जी ने बरसाए रंग - Holi In Govind Dev Ji Temple

वहीं, मंदिर के तक पहुंचाने के लिए श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया. भगवान के साथ होली खेलने के लिए दोपहर तक चारदीवारी क्षेत्र में जाम के हालात बने रहे. वहीं, शाम को 4:30 बजे ग्वाल झांकी हुई और इसके बाद महाप्रभु चैतन्य देव जयंती के उपलक्ष्य में संध्या झांकी से पहले पंच द्रव्यों से ठाकुर श्री गौर गोविंद देव जी के अभिषेक की झांकी हुई, जिसमें दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए.

रंग गुलाल उड़ाते हुए राधे-राधे की धुन पर झूमे भक्त...

जयपुर. पिंकसिटी सोमवार को सतरंगी हो गई. यहां रंगों का फेस्टिवल होली का त्योहार पूरे उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चारों ओर बस एक ही गूंज सुनाई दी- बुरा न मानो होली है. वहीं, छोटीकाशी के आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में दरबार में ठाकुरजी को रंग-अबीर अर्पित किया गया. फूल, अबीर-गुलाल बरसाए गए. युवा, बच्चा, महिला, पुरुष, यहां तक कि बुजुर्ग भी अपने आराध्य की भक्ति में रंग गए.

गोविंददेवजी मंदिर में धूप झांकी से अपने भगवान के साथ होली खेलने के लिए भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. श्रद्धालुओं ने जमकर ठाकुरजी के साथ होली खेली और जमकर होली के गीतों पर ठाकुरजी को रिझाया. राधे-राधे की धुन पर भक्त भी झूमते रहे. कुछ युवाओं ने रंग गुलाल के ब्लास्ट और स्मोक फायर चला कर माहौल को सतरंगी बना दिया. इस दौरान कई विदेशी मेहमान भी आस्था के रंग में पूरी तरीके से रंग गए। दोपहर में मंदिर के पट बंद होने के बाद भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा.

पढ़ें : जयपुर में भक्तों ने भगवान के साथ खेली होली, चांदी की पिचकारी से ठाकुर जी ने बरसाए रंग - Holi In Govind Dev Ji Temple

वहीं, मंदिर के तक पहुंचाने के लिए श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की प्रशासन भी हक्का-बक्का रह गया. भगवान के साथ होली खेलने के लिए दोपहर तक चारदीवारी क्षेत्र में जाम के हालात बने रहे. वहीं, शाम को 4:30 बजे ग्वाल झांकी हुई और इसके बाद महाप्रभु चैतन्य देव जयंती के उपलक्ष्य में संध्या झांकी से पहले पंच द्रव्यों से ठाकुर श्री गौर गोविंद देव जी के अभिषेक की झांकी हुई, जिसमें दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लालायित नजर आए.

Last Updated : Mar 25, 2024, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.