अंबाला: देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. जिसको लेकर बाजारों में करीब दो साल बाद रौनक वापस लौटी है. ऐसे में लोग बाजारों में शॉपिंग करते नजर आ रहे हैं. लोग रंग और पिचकारियों की खरीदारी करने अपने बच्चों संग पहुंच रहे हैं. दुकानदारों की मानें तो इस बार ऑर्गेनिक कलर और हर्बल कलर ही ज्यादातर खरीदे और बेचे जा रहे हैं.
बाजारों में पहुंच रहे लोगों का कहना है कि वो ज्यादातर हर्बल गुलाल खरीद रहे हैं ताकि बच्चों के फेस को हानि न पहुंचे और सुरक्षित होली खेल सके. लोगों का कहना है कि बाजारों में ज्यादातर बच्चों की पिचकारियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. अलग-अलग किस्मों के मुखोटे भी बाजारों में मिल रहे हैं. जिसके चलते बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अंबाला के बाजार रंगों से सज गए हैं. दुकानदारों के पास इस बार रंगों की अलग-अलग तरह की वैरायटी मिल रही है. दुकानदार ने बताया कि इस बार बिना मिलावट वाले रंग बेचे जा रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि दो साल बाद अच्छी बिक्री हो रही है. लॉकडाउन और कोरोना में ज्यादा बिक्री नहीं हो पाई थी. लेकिन इस बार बाजारों में चहल-पहल है दो साल बाद बाजारों की रौनक वापस लौटी है. आपको बता दें कि इस बार मार्केट में कलरफुल विग भी लोग ज्यादातर खरीद रहे हैं. इसके अलावा, पिचकारी और मुखोटे भी बच्चों को लुभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: होली है...चंडीगढ़ में रंगों से बाजार हुए गुलजार, पिचकारियां खरीदने के लिए लगी बच्चों की भीड़ - Holi Festival 2024