जामताड़ा: जिले में धूम-धाम से होली मनाई जा रही है. लोग एक-दुसरे को अबीर-गुलाल और रंग लगाकर जश्न मना रहे हैं. घरों में मिठाइयां और पकवान बनाए जा रहे हैं. जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में पारंपरिक रीति-रिवाज और समारोह के साथ रविवार को होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग इस होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल हुए.
विधि विधान के अनुसार पारंपरिक तरीके से होलिका दहन की पूजा कर होलिका दहन किया गया. खासकर मारवाड़ी समाज के लोग बड़ी संख्या में सरीक हुए. जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. सभी ने होलिका दहन की परिक्रमा की और खुशी जाहिर की.
होलिका दहन के दौरान खासतौर पर मारवाड़ी समुदाय के लोग चने की झिंगरी और होलिका दहन रखना नहीं भूलते. होलिका दहन की राख और चने की झिंगरी को जलाकर अपने-अपने घर ले जाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के बाद चने की झिंगरी और राख से घर की सभी बुराइयां खत्म हो जाती हैं.
होलिका दहन का विशेष महत्व
होलिका दहन का विशेष महत्व माना जाता है. इसकी पारंपरिक कहानी बताते हुए प्रसिद्ध कथावाचक पुजारी उमेश शास्त्री कहते हैं कि होलिका दहन सत्य की जीत का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रह्लाद अपने पिता के विपरीत हरि भक्त था. जो हिरण्यकश्यप को पसंद नहीं था. जिसके बाद उसने अपने पुत्र को मारने की योजना बनाई.
कई बार प्रह्लाद को मारने का प्रयास किया गया, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर एक योजना बनाई. होलिका को वरदान था कि वह कभी आग में नहीं जलेगी. जिसके बाद वह प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठ गई. लेकिन प्रह्लाद को कोई क्षति नहीं पहुंची, वहीं होलिका जलकर भस्म हो गई. इसी खुशी में होली मनाई जाती है.
होली को लेकर लोगों में उत्साह
इस बार होली को लेकर लोगों में दुविधा है. कुछ लोग 25 मार्च को होली मना रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 26 को. होली को लेकर लोगों में उत्साह है. लोग लोकगीतों, आधुनिक गीतों और पारंपरिक तरीकों से होली का जश्न मना रहे हैं. जगह-जगह होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है.
शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील
होली को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से काफी तैयारी की गयी है. आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. अवैध शराब की बिक्री न हो, इसके लिए उत्पाद विभाग को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.
जिला प्रशासन ने मिलावटी खाद्य पदार्थों और मिठाइयों पर नकेल कसने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए हैं. वहीं होली पर किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो. जगह-जगह दंडाधिकारी के रूप में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
उपायुक्त ने बताया कि होली के मद्देनजर आवश्यक विधि-व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली गयी है. आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की और शुभकामनाएं भी दीं.
यह भी पढ़ें: WATCH: धनबाद में आरईओ संवेदकों की होली मिलन समारोह में अश्लीलता - Obscenity in Holi Milan Samaroh
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में छाने लगी होली की खुमारी, जगह-जगह मिलन समारोह का आयोजन - Holi Milan celebration in Giridih