ETV Bharat / state

होली 2024 : मिलावटखोरों पर शिकंजा, धौलपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई - Food Safety Department Action - FOOD SAFETY DEPARTMENT ACTION

Adulteration in Dholpur, होली के त्योहार को लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर खाद्य पदार्थ की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में शुक्रवार को टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.

FOOD SAFETY DEPARTMENT ACTION
धौलपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 11:58 AM IST

धौलपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली के त्योहार को देखते हुए मिठाई, पनीर, घी आदि खाद्य पदार्थों की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा के निर्देश पर जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर खाद्य पदार्थ की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धौलपुर शहर के बाड़ी रोड और मावा मार्केट में कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिठाई, घी, पनीर और अन्य राशन की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. मावा और पनीर मिलावट युक्त भी पाया गया है. इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों में भी मिलावट की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मिलावटखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : जयपुर में घी के गोदाम पर छापा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9000 किलो नकली घी किया जब्त

प्रतिष्ठान बंद कर भागे दुकानदार : धौलपुर शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से मावा मार्केट समेत मिठाई घी, पनीर खाद्य सामग्री के विक्रेता में हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान मार्केट के अधिकांश खाद्य वस्तुओं के विक्रेता दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद कर भाग गए. नकली खाद्य वस्तु के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार ने बताया अधिकांश मिलावट खोरों को खाद्य विभाग की टीम ने चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

" मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. मार्केट में नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से नकेल कसी जायेगी." - फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार

धौलपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली के त्योहार को देखते हुए मिठाई, पनीर, घी आदि खाद्य पदार्थों की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि होली के त्योहार को लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीणा के निर्देश पर जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम गठित कर खाद्य पदार्थ की दुकान और प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धौलपुर शहर के बाड़ी रोड और मावा मार्केट में कार्रवाई को अंजाम दिया है. मिठाई, घी, पनीर और अन्य राशन की दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं. मावा और पनीर मिलावट युक्त भी पाया गया है. इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों में भी मिलावट की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर लैब भेजे गए हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद मिलावटखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : जयपुर में घी के गोदाम पर छापा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 9000 किलो नकली घी किया जब्त

प्रतिष्ठान बंद कर भागे दुकानदार : धौलपुर शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अचानक की गई कार्रवाई से मावा मार्केट समेत मिठाई घी, पनीर खाद्य सामग्री के विक्रेता में हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान मार्केट के अधिकांश खाद्य वस्तुओं के विक्रेता दुकान और प्रतिष्ठानों को बंद कर भाग गए. नकली खाद्य वस्तु के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार ने बताया अधिकांश मिलावट खोरों को खाद्य विभाग की टीम ने चिन्हित किया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

" मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. मार्केट में नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से नकेल कसी जायेगी." - फूड इंस्पेक्टर पदम सिंह परमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.