ETV Bharat / state

हॉकी इंडिया लीग के लिए हरियाणवी खिलाड़ियों की नीलामी, हिसार के संजय को कलिंगा लांसर्स ने 38 लाख में खरीदा - HOCKEY INDIA LEAGUE

हॉकी इंडिया लीग में हिसार के चार खिलाड़ियों का चनय हुआ है. डाबड़ा के संजय को कलिंगा लांसर्स ने 38 लाख में खरीदा है.

Hockey India League
Hockey India League (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 15, 2024, 2:34 PM IST

हिसार: हरियाणा में खिलाड़ियों और प्रतिभा की कमी नहीं है. हरियाणा को स्पोर्ट्स का हब माना जाता है. इसलिए हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका पूरी दुनिया में बजता है. हॉकी इंडिया लीग के लिए हिसार के रहने वाले चार खिलाड़ियों की नीलामी लाखों में हुई है. कलिंगा लांसर्स पाइपर्स ने संजय कालीरावण को 40 लाख में, रोहित दिल्ली एमजी पाइपर्स ने पवन को 40 लाख में, जोगेंद्र को 5 लाख रुपये और उमरा के पवन को 15 लाख का पैकेज दिया गया है.

हिसार के चार खिलाड़ियों का जलवा: हिसार के रहने वाले चारों खिलाड़ी 27 दिसंबर को होने वाले लीग में दमखम दिखाएंगे. लीग मैच में चयन होने पर डाबड़ा व उमरा गांव में खुशी का माहौल है. इनके चयन पर लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई है. रोहित पवन, जोगेंद्र एमसी पाइपर्स टीम का हिस्सा बने हैं. संजय कालीरावण ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के तरह पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और कांस्य पदक पर कब्जा किया था.

खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत सफलता का राज: बता दें कि हॉकी लीग मैच में पवन गोलकीपर, संजय कालीरावण रोहित, व जोगेंद्र डिफेंसर की भूमिका निभाएंगे. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया कि डाबडा के दो खिलाड़ियों का चयन हॉकी इंडिया लीग में हुआ है. इसको लेकर गांव में जश्न का माहौल है. संजय सात साल की आयु में हॉकी खेलना शुरू किया था. अब लगातार खेल रहा है. पवन के कोच सुरेंद्र मलिक ने बताया कि पवन गोलकीपर में भूमिका निभाएगा. उसने 12 साल पहले हॉकी खेलना शुरू किया था. वह इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है.

पहले भी मेडल जीत चुके हैं खिलाड़ी: खिलाड़ी रोहित के पिता मोहिल ने बताया कि उसने आठ साल पहले खेलना शुरु किया था. अब वह भारतीय टीम के साथ बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रहा है. रोहित दो बार कैप्टन की भूमिका निभा चुके हैं. सुरेंद्र मलिक ने बताया कि जोगिंद्र को पांच लाख रुपये में लिया है. वह नेशनल व इटर नैशनल प्रतियोगिता में हॉकी खेल में मेडल जीत चुका है.

ये भी पढ़ें: एक करोड़ के इनाम से संतुष्ट नहीं ओलंपिक ब्रॉन्ज विनर के पिता, सरकार से कर डाली बड़ी मांगे

ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा को खास अंदाज में दी बधाई, फैंस बोले- 'शादी कब कर रहे हो...' - Manu Bhaker Congrats Neeraj Chopra

हिसार: हरियाणा में खिलाड़ियों और प्रतिभा की कमी नहीं है. हरियाणा को स्पोर्ट्स का हब माना जाता है. इसलिए हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका पूरी दुनिया में बजता है. हॉकी इंडिया लीग के लिए हिसार के रहने वाले चार खिलाड़ियों की नीलामी लाखों में हुई है. कलिंगा लांसर्स पाइपर्स ने संजय कालीरावण को 40 लाख में, रोहित दिल्ली एमजी पाइपर्स ने पवन को 40 लाख में, जोगेंद्र को 5 लाख रुपये और उमरा के पवन को 15 लाख का पैकेज दिया गया है.

हिसार के चार खिलाड़ियों का जलवा: हिसार के रहने वाले चारों खिलाड़ी 27 दिसंबर को होने वाले लीग में दमखम दिखाएंगे. लीग मैच में चयन होने पर डाबड़ा व उमरा गांव में खुशी का माहौल है. इनके चयन पर लड्डू बांटकर खुशियां मनाई गई है. रोहित पवन, जोगेंद्र एमसी पाइपर्स टीम का हिस्सा बने हैं. संजय कालीरावण ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के तरह पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और कांस्य पदक पर कब्जा किया था.

खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत सफलता का राज: बता दें कि हॉकी लीग मैच में पवन गोलकीपर, संजय कालीरावण रोहित, व जोगेंद्र डिफेंसर की भूमिका निभाएंगे. हॉकी कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया कि डाबडा के दो खिलाड़ियों का चयन हॉकी इंडिया लीग में हुआ है. इसको लेकर गांव में जश्न का माहौल है. संजय सात साल की आयु में हॉकी खेलना शुरू किया था. अब लगातार खेल रहा है. पवन के कोच सुरेंद्र मलिक ने बताया कि पवन गोलकीपर में भूमिका निभाएगा. उसने 12 साल पहले हॉकी खेलना शुरू किया था. वह इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुका है.

पहले भी मेडल जीत चुके हैं खिलाड़ी: खिलाड़ी रोहित के पिता मोहिल ने बताया कि उसने आठ साल पहले खेलना शुरु किया था. अब वह भारतीय टीम के साथ बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रहा है. रोहित दो बार कैप्टन की भूमिका निभा चुके हैं. सुरेंद्र मलिक ने बताया कि जोगिंद्र को पांच लाख रुपये में लिया है. वह नेशनल व इटर नैशनल प्रतियोगिता में हॉकी खेल में मेडल जीत चुका है.

ये भी पढ़ें: एक करोड़ के इनाम से संतुष्ट नहीं ओलंपिक ब्रॉन्ज विनर के पिता, सरकार से कर डाली बड़ी मांगे

ये भी पढ़ें: मनु भाकर ने नीरज चोपड़ा को खास अंदाज में दी बधाई, फैंस बोले- 'शादी कब कर रहे हो...' - Manu Bhaker Congrats Neeraj Chopra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.