ETV Bharat / state

हाईटेक बस स्टैंड बना खटाल, गोबर और गंदगी से यात्रियों का हो रहा स्वागत - rajnandgaon Bus Stand - RAJNANDGAON BUS STAND

Inconveniences at rajnandgaon Bus Stand राजनांदगांव का हाईटेक बस स्टैंड इन दिनों मवेशियों के कब्जे में हैं.यदि इस बस स्टैंड को खटाल लैंड का नाम दे दिया जाए तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी.क्योंकि यात्रियों को यहां सुविधाएं कम और मवेशी ज्यादा मिलेंगे. Hitech bus stand becomes cowshed

Hitech bus stand becomes cowshed
गोबर और गंदगी से यात्रियों का हो रहा स्वागत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 17, 2024, 5:40 PM IST

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में यात्रियों की सुविधा के लिए आवागमन का साधन बस है.जिसके लिए बड़े शहरों में मेट्रो सिटी की तर्ज पर बस स्टैंड बनाए गए हैं.लेकिन राजनांदगांव जिले का बस स्टैड अपने आप में अनूठा है.क्योंकि यदि आप इस बस स्टैंड में बस पकड़ने के लिए आएंगे तो यहां आपको यात्रियों की जगह गाय और भैंस आपका स्वागत करते नजर आएंगी.पूरा बस स्टैंड परिसर गोबर और गौमूत्र मय होकर आपको इंतजार करता मिलेगा. साल 2018 में नए बस स्टैंड और हाईटेक यात्री प्रतीक्षालय का लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से लोकार्पण किया गया था.

Inconveniences at rajnandgaon Bus Stand
टिकट काउंटर पर गोबर और गंदगी (Hitech bus stand becomes cowshed)

बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का था दावा : राजनांदगांव शहर में हाईटेक बस स्टैड के निर्माण के दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे. ऐसा दावा किया गया था कि इस बस स्टैंड में यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मिलेंगी.लेकिन मौजूदा हाल की बात करें तो एक अदद कुर्सी भी आपको इस बस स्टैंड में देखने को नहीं मिलेगी.जिसमें कोई थका हुआ यात्री बैठकर आराम कर सके.

Inconveniences at rajnandgaon Bus Stand
पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया था उद्घाटन (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंदगी और बदबू से यात्री होते हैं परेशान : इस बस स्टैंड में जितनी बसें आपको नजर नहीं आएंगी उससे ज्यादा मवेशी दिखेंगे.इनके गोबर और मूत्र के कारण पूरा बस स्टैंड किसी खटाल की तरह सुंगधमय हो रखा है.बारिश के दौरान तो इस बस स्टैंड का नजारा और भी सुखद हो उठता है.यदि आप किसी गौशाला ना जा पाएं तो यहां जरुर आएं आपको हर किस्म के मवेशियों के दर्शन हो जाएंगे.

Hitech bus stand becomes cowshed
यात्री प्रतीक्षालय में मवेशियों का कब्जा (Hitech bus stand becomes mess)

जिम्मेदारों ने जवाबदेही से किया किनारा : नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में मवेशियों का कब्जा है. गंदगी पसरी है. असामाजिक तत्व भी अपनी मौजूदगी का अहसास कई बार बस स्टैंड में करवा चुका है. अगर कहा जाए तो नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस हाईटेक बस स्टैंड में अब मवेशी ही दिखते हैं.इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि शहर में नया और पुराना दो बस स्टैंड होने के कारण इस तरह की दिक्कत हो रही है. जहां गंदगी है वहां साफ सफाई की जाती है.

हाईटेक बस स्टैंड बना खटाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''राजनांदगांव में नया बस स्टैंड संचालित है.इसके अलावा कई बसें पुराने बस स्टैंड से होकर जाती है.इसलिए इस तरह की परेशानी सामने आ रही है.जिन जगहों पर गंदगी होती है,उसे समय पर साफ कराया जाता है. '' अभिषेक गुप्ता,आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव

बेहतर सुख सुविधाओं के मकसद से इस हाईटेक नवीन बस स्टैंड का निर्माण किया गया था. लेकिन अब ये पूरी तरह से तबेला बन चुका है. वेटिंग एरिया के साथ ही बस स्टैंड के सभी जगहों पर मवेशियों का कब्जा हो चुका है. मवेशियों की गंदगी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत पेश आती है.फिर ना तो प्रशासन का इस ओर ध्यान है और ना ही जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.

गरीबों का सोना है ये सुपरफूड, आसमानी बिजली करती है जमीन से पैदा
बलौदाबाजार भाटापारा में बदमाशों के निकले पंख, नहीं रहा पुलिस का खौफ, अब SI की कार को फूंका
क्या बलौदाबाजार अपराधियों के लिए है स्वर्ग, अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में यात्रियों की सुविधा के लिए आवागमन का साधन बस है.जिसके लिए बड़े शहरों में मेट्रो सिटी की तर्ज पर बस स्टैंड बनाए गए हैं.लेकिन राजनांदगांव जिले का बस स्टैड अपने आप में अनूठा है.क्योंकि यदि आप इस बस स्टैंड में बस पकड़ने के लिए आएंगे तो यहां आपको यात्रियों की जगह गाय और भैंस आपका स्वागत करते नजर आएंगी.पूरा बस स्टैंड परिसर गोबर और गौमूत्र मय होकर आपको इंतजार करता मिलेगा. साल 2018 में नए बस स्टैंड और हाईटेक यात्री प्रतीक्षालय का लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से लोकार्पण किया गया था.

Inconveniences at rajnandgaon Bus Stand
टिकट काउंटर पर गोबर और गंदगी (Hitech bus stand becomes cowshed)

बस स्टैंड में यात्री सुविधाओं का था दावा : राजनांदगांव शहर में हाईटेक बस स्टैड के निर्माण के दौरान बड़े-बड़े वादे किए गए थे. ऐसा दावा किया गया था कि इस बस स्टैंड में यात्रियों को हर संभव सुविधाएं मिलेंगी.लेकिन मौजूदा हाल की बात करें तो एक अदद कुर्सी भी आपको इस बस स्टैंड में देखने को नहीं मिलेगी.जिसमें कोई थका हुआ यात्री बैठकर आराम कर सके.

Inconveniences at rajnandgaon Bus Stand
पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया था उद्घाटन (ETV Bharat Chhattisgarh)

गंदगी और बदबू से यात्री होते हैं परेशान : इस बस स्टैंड में जितनी बसें आपको नजर नहीं आएंगी उससे ज्यादा मवेशी दिखेंगे.इनके गोबर और मूत्र के कारण पूरा बस स्टैंड किसी खटाल की तरह सुंगधमय हो रखा है.बारिश के दौरान तो इस बस स्टैंड का नजारा और भी सुखद हो उठता है.यदि आप किसी गौशाला ना जा पाएं तो यहां जरुर आएं आपको हर किस्म के मवेशियों के दर्शन हो जाएंगे.

Hitech bus stand becomes cowshed
यात्री प्रतीक्षालय में मवेशियों का कब्जा (Hitech bus stand becomes mess)

जिम्मेदारों ने जवाबदेही से किया किनारा : नया बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में मवेशियों का कब्जा है. गंदगी पसरी है. असामाजिक तत्व भी अपनी मौजूदगी का अहसास कई बार बस स्टैंड में करवा चुका है. अगर कहा जाए तो नगर निगम के अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही का नतीजा है कि करोड़ों रुपए की लागत से बने इस हाईटेक बस स्टैंड में अब मवेशी ही दिखते हैं.इस मामले में नगर निगम आयुक्त का कहना है कि शहर में नया और पुराना दो बस स्टैंड होने के कारण इस तरह की दिक्कत हो रही है. जहां गंदगी है वहां साफ सफाई की जाती है.

हाईटेक बस स्टैंड बना खटाल (ETV Bharat Chhattisgarh)

''राजनांदगांव में नया बस स्टैंड संचालित है.इसके अलावा कई बसें पुराने बस स्टैंड से होकर जाती है.इसलिए इस तरह की परेशानी सामने आ रही है.जिन जगहों पर गंदगी होती है,उसे समय पर साफ कराया जाता है. '' अभिषेक गुप्ता,आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव

बेहतर सुख सुविधाओं के मकसद से इस हाईटेक नवीन बस स्टैंड का निर्माण किया गया था. लेकिन अब ये पूरी तरह से तबेला बन चुका है. वेटिंग एरिया के साथ ही बस स्टैंड के सभी जगहों पर मवेशियों का कब्जा हो चुका है. मवेशियों की गंदगी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कत पेश आती है.फिर ना तो प्रशासन का इस ओर ध्यान है और ना ही जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.

गरीबों का सोना है ये सुपरफूड, आसमानी बिजली करती है जमीन से पैदा
बलौदाबाजार भाटापारा में बदमाशों के निकले पंख, नहीं रहा पुलिस का खौफ, अब SI की कार को फूंका
क्या बलौदाबाजार अपराधियों के लिए है स्वर्ग, अपने ही जुलूस में हंसता दिखा बदमाश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.