ETV Bharat / state

कार ने दुकान के बाहर खड़ी तीन महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम - कार ने महिलाओं को मारी टक्कर

Road Accident in Kota, कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके में रविवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया.

Hit and Run Case in Kota
Hit and Run Case in Kota
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 10:09 PM IST

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रविवार को एक कार ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.

विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार शाम के समय संजय नगर से डकनिया स्टेशन की तरफ एक कार जा रही थी. कार झाड़ू बस्ती से गुजरते समय अचानक अनियंत्रित हो गई और रॉन्ग साइड में जाने लगी. इस दौरान कार ने एक दुकान के बाहर खड़ी तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक ही हालत नाजुक होने के कारण उसे एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का उपचार चल रहा है.

पढ़ें. ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

कार चालक की तलाश जारी : उन्होंने बताया कि मृतका का नाम चंदा है, जबकि दो घायलों का नाम चंदा और शिमला है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने लकड़ी और पत्थर रखते हुए रास्ते को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने काफी समझाइश कर जाम को खुलवाया है. लोगों ने इस सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है. एएसआई राजेंद्र चौधरी का कहना है कि पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह मामला दुर्घटना थाने को रेफर कर दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच करवाई दुर्घटना थाने से होगी. फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है. वहीं, कार चालक की तलाश की जा रही है.

कोटा. शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में रविवार को एक कार ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर जाम लगा दिया. काफी समझाइश के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया.

विज्ञान नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार शाम के समय संजय नगर से डकनिया स्टेशन की तरफ एक कार जा रही थी. कार झाड़ू बस्ती से गुजरते समय अचानक अनियंत्रित हो गई और रॉन्ग साइड में जाने लगी. इस दौरान कार ने एक दुकान के बाहर खड़ी तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं. तीनों को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक ही हालत नाजुक होने के कारण उसे एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दोनों घायलों का उपचार चल रहा है.

पढ़ें. ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

कार चालक की तलाश जारी : उन्होंने बताया कि मृतका का नाम चंदा है, जबकि दो घायलों का नाम चंदा और शिमला है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने लकड़ी और पत्थर रखते हुए रास्ते को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने काफी समझाइश कर जाम को खुलवाया है. लोगों ने इस सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की है. एएसआई राजेंद्र चौधरी का कहना है कि पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह मामला दुर्घटना थाने को रेफर कर दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच करवाई दुर्घटना थाने से होगी. फिलहाल कार को जब्त कर लिया गया है. वहीं, कार चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.