ETV Bharat / state

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के जखीरे के साथ हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार - HistorySheeter arrested in Bikaner - HISTORYSHEETER ARRESTED IN BIKANER

बीकानेर जिला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जमानत पर बाहर आकर फरार हुए एक बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से हथियारों के जखीरा भी बरामद किया गया है.

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat Bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 4:10 PM IST

बीकानेर. जिला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डिस्ट्रीब्यूटर और उसके साथी को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सोढा गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा और उसके साथी सवाईसिंह को 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन, 40 कारतूस के साथ नोखा के पांचू पुलिया के पास से साइबर टीम की मदद से नोखा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्रवण सिंह सोढा से पूछताछ में सामने आया कि सभी अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लाया था. आरोपी श्रवण सिंह बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर और जोधपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

24 मामले दर्ज : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रवण सिंह सोढा पर गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कुल 24 प्रकरण दर्ज हैं. अकेले बीकानेर में 14, जोधपुर में 2, जैसलमेर में 2, चूरू में 1 प्रकरण दर्ज है. वहीं, गुजरात और हरियाणा में भी एक-एक प्रकरण और मध्य प्रदेश में 2 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी को 6 माह पूर्व 4 हथियारों के साथ चूरू पुलिस ने पकड़ा था.

पढे़ं. नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 40 लाख की स्मैक के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - accused arrested having smack

जमानत से नहीं लौटा : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी श्रवण सिंह अंतरिम जमानत से फरार हो गया और वापस नहीं लौटा. आरोपी बीकानेर जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायियों को डराने, धमकाने और मर्डर करने की भी योजना बना रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ऐसे हुई पुलिस सक्रिय : हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह थाना नयाशहर में दर्ज मुकदमे में 15 दिन की अंतरिम जमानत लेकर आया था, जिसको 7 मई 2024 को वापस बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में उपस्थिति देनी थी, लेकिन वह वापस जेल नहीं लौटा. इस दौरान उसने जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, बालोतरा और मध्य प्रदेश में भी फरारी काटी. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हुई. साइबर सेल की मदद से सोमवार को उसकी नोखा की लोकेशन मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

हथियार जब्त : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि साइबर सेल को सूचना मिली थी कि श्रवण सिंह हाल ही में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बीकानेर आया है. वह अपनी गैंग के लोगों को हथियार मुहैया करवा रहा है. साथ ही लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है. एसपी ने बताया कि श्रवण सिंह पुलिस थाना बज्जू का निवासी और इसका साथी सवाईसिंह निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन व 40 कारतूस मिले हैं.

बीकानेर. जिला पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डिस्ट्रीब्यूटर और उसके साथी को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सोढा गैंग के सरगना हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह सोढा और उसके साथी सवाईसिंह को 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन, 40 कारतूस के साथ नोखा के पांचू पुलिया के पास से साइबर टीम की मदद से नोखा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार श्रवण सिंह सोढा से पूछताछ में सामने आया कि सभी अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लाया था. आरोपी श्रवण सिंह बीकानेर, गंगानगर, चूरू, सीकर और जोधपुर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

24 मामले दर्ज : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी श्रवण सिंह सोढा पर गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कुल 24 प्रकरण दर्ज हैं. अकेले बीकानेर में 14, जोधपुर में 2, जैसलमेर में 2, चूरू में 1 प्रकरण दर्ज है. वहीं, गुजरात और हरियाणा में भी एक-एक प्रकरण और मध्य प्रदेश में 2 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी को 6 माह पूर्व 4 हथियारों के साथ चूरू पुलिस ने पकड़ा था.

पढे़ं. नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 40 लाख की स्मैक के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - accused arrested having smack

जमानत से नहीं लौटा : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी श्रवण सिंह अंतरिम जमानत से फरार हो गया और वापस नहीं लौटा. आरोपी बीकानेर जिले में अपने साथियों के साथ मिलकर व्यवसायियों को डराने, धमकाने और मर्डर करने की भी योजना बना रहा था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ऐसे हुई पुलिस सक्रिय : हिस्ट्रीशीटर श्रवण सिंह थाना नयाशहर में दर्ज मुकदमे में 15 दिन की अंतरिम जमानत लेकर आया था, जिसको 7 मई 2024 को वापस बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में उपस्थिति देनी थी, लेकिन वह वापस जेल नहीं लौटा. इस दौरान उसने जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, बालोतरा और मध्य प्रदेश में भी फरारी काटी. मामले की जानकारी मिलने के साथ ही पुलिस सक्रिय हुई. साइबर सेल की मदद से सोमवार को उसकी नोखा की लोकेशन मिली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

हथियार जब्त : एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि साइबर सेल को सूचना मिली थी कि श्रवण सिंह हाल ही में भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा लेकर बीकानेर आया है. वह अपनी गैंग के लोगों को हथियार मुहैया करवा रहा है. साथ ही लोगों में दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करता है. एसपी ने बताया कि श्रवण सिंह पुलिस थाना बज्जू का निवासी और इसका साथी सवाईसिंह निवासी बेलवा राणाजी पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 11 अवैध पिस्टल, 20 मैगजीन व 40 कारतूस मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.