ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर ने घर में काम कर रही महिला को मारी गोली, घायल को गंभीर हालत में किया झुंझुनूं रैफर - Woman Shot by History Sheeter - WOMAN SHOT BY HISTORY SHEETER

झुंझुनूं के सिंघाना के खानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने घर में काम कर रही महिला को गोली मार दी. घायल महिला को गंभीर हालत में झुंझुनूं रैफर किया गया है.

Woman Shot by History Sheeter
हिस्ट्रीशीटर ने महिला को मारी गोली (ETV Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 8:00 PM IST

सिंघाना/झुंझुनूं: सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर में बुधवार शाम को हिस्ट्रीशीटर ने घर में काम कर रही महिला को गोली मार दी. गोली लगने से घायल महिला को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया. थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

घायल महिला के जेठ देशराज ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वह पशुओं को चारा डाल रहा था. वहीं उसके छोटे भाई वेदप्रकाश की पत्नी सजना (45) घरेलू काम कर रही थी. इस दौरान थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपने एक साथी के साथ उनके घर आया. उसने घर में घुसकर सजना को गोली मारी और बाजरे की फसल के रास्ते फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर जब उसने घर में जाकर देखा, तो सजना लहुलूहान पड़ी हुई थी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सजना को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया.

पढ़ें: राजस्थान में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क पर पड़ी मिली लाश - Youth Murder Case

डॉ लोकेश ने बताया कि महिला को सामने से सीने के नीचे गोली मारी गई थी. कमर में भी निशान बना हुआ है. हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि आरोपी और पीड़ित परिवार में पुरानी रंजिश थी. इसी के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

सिंघाना/झुंझुनूं: सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर में बुधवार शाम को हिस्ट्रीशीटर ने घर में काम कर रही महिला को गोली मार दी. गोली लगने से घायल महिला को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया. थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

घायल महिला के जेठ देशराज ने बताया कि शाम करीब 6 बजे वह पशुओं को चारा डाल रहा था. वहीं उसके छोटे भाई वेदप्रकाश की पत्नी सजना (45) घरेलू काम कर रही थी. इस दौरान थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपने एक साथी के साथ उनके घर आया. उसने घर में घुसकर सजना को गोली मारी और बाजरे की फसल के रास्ते फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर जब उसने घर में जाकर देखा, तो सजना लहुलूहान पड़ी हुई थी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सजना को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया.

पढ़ें: राजस्थान में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क पर पड़ी मिली लाश - Youth Murder Case

डॉ लोकेश ने बताया कि महिला को सामने से सीने के नीचे गोली मारी गई थी. कमर में भी निशान बना हुआ है. हालत गंभीर होने पर उसे रैफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर थानाधिकारी कैलाश चंद यादव मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है तथा उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जाता है कि आरोपी और पीड़ित परिवार में पुरानी रंजिश थी. इसी के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.