ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पलामू में पहले विधानसभा चुनाव का इतिहास, आजादी से पहले और बाद की कहानी है काफी दिलचस्प

झारखंड के पलामू जिले में विधानसभा चुनाव का इतिहास काफी दिलचस्प है. यहां कभी एक ही सीट पर दो विधायक चुने जाते थे.

Palamu assembly election History
ईटीवी भारत ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. फिलहाल झारखंड के पलामू प्रमंडल में नौ विधानसभा सीटें हैं. लेकिन आजादी के समय जब झारखंड अलग राज्य नहीं था, उस समय पलामू जिले में अलग ही तरह की स्थिति थी. आजादी के बाद जब पहला विधानसभा चुनाव हुआ था, तो पलामू से आठ विधायक चुने गए थे.

गौर करने वाली बात ये है कि इन आठ विधायकों में छह विधायक तीन सीटों से चुने गए थे. उस समय तीन विधानसभा सीटों पर दो-दो विधायक चुने गए थे. जबकि उस समय पलामू में कुल पांच विधानसभा सीटें हुआ करती थीं, जो अब नौ विधानसभा सीटें हो चुकी हैं.

आजादी के पहले जब 1937 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ, तब पलामू पश्चिमी साधारण और पलामू पूर्वी साधारण नाम से विधानसभा सीटें थीं. 1946 में जब चुनाव हुए, तो उत्तरी छोटानागपुर विधानसभा सीट जुड़ गई. आजादी के बाद 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक विधानसभा चुनाव हुए. आजादी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव था.

उस समय पलामू में लेस्लीगंज सह छत्तरपुर, हुसैनाबाद सह गढ़वा, लातेहार सह मनातू विधानसभा क्षेत्र थे, जहां से दो-दो विधायक चुने गए. इसके अलावा डाल्टनगंज और नगर उंटारी विधानसभा सीट से एक-एक विधायक चुने गए.

"आजादी के बाद पहले चुनाव में दो विधायक चुने गए थे. एक सामान्य विधायक जबकि दूसरा रिजर्व विधायक चुने गए थे. आजादी से पहले विधानसभा सीटों के नाम अलग-अलग थे. आजादी से पहले 1937 और 1946 में भी चुनाव हुए थे, 1946 के चुनाव में नया नाम उत्तरी छोटानागपुर जोड़ा गया. आजादी के बाद पहले चुनाव में ज्यादातर स्वतंत्रता सेनानी ही चुनाव लड़े थे." - प्रभात मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार

पहले चुनाव में कौन-कौन हुए थे निर्वाचित

पहले चुनाव में डाल्टनगंज विधानसभा सीट से झारखंड पार्टी के सुभाष सिंह को 3309 वोट, सोशलिस्ट पार्टी के उमेश्वरी चरण 'लल्लू बाबू' को 2067 वोट, छोटानागपुर संथाल परगना जनता पार्टी के नर्बदेश्वर सिंह को 1891 वोट, प्रमोदो नाथ मुखर्जी को 1719 वोट और बालकेश्वर साहू को 1459 वोट मिले थे. सुभाष कुमार विधायक चुने गये.

हुसैनाबाद सह गढ़वा से दो विधायक राजकिशोर सिंह और देवचंद राम पासी विधायक चुने गये. लेस्लीगंज सह छत्तरपुर से भुवनेश्वर चौबे और जीतू राम विधायक चुने गये. गिरिजानंदन सिंह और भागीरथी सिंह लातेहार सह मनातू से विधायक चुने गये थे. राजेश्वरी सरोज दास नगरऊंटारी से विधायक चुनी गईं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव के लिए पलामू प्रमंडल में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां तैनात, नक्सल विरोधी अभियान शुरू

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में दिखा पीएम मोदी का पलमुआ अवतार, कहा- सब ठीक बा न

Jharkhand Election 2024: जहां पहले था खौफ का साम्राज्य, अब वहां बैखौफ होकर प्रत्याशी करते हैं चुनाव प्रचार

पलामू: झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. फिलहाल झारखंड के पलामू प्रमंडल में नौ विधानसभा सीटें हैं. लेकिन आजादी के समय जब झारखंड अलग राज्य नहीं था, उस समय पलामू जिले में अलग ही तरह की स्थिति थी. आजादी के बाद जब पहला विधानसभा चुनाव हुआ था, तो पलामू से आठ विधायक चुने गए थे.

गौर करने वाली बात ये है कि इन आठ विधायकों में छह विधायक तीन सीटों से चुने गए थे. उस समय तीन विधानसभा सीटों पर दो-दो विधायक चुने गए थे. जबकि उस समय पलामू में कुल पांच विधानसभा सीटें हुआ करती थीं, जो अब नौ विधानसभा सीटें हो चुकी हैं.

आजादी के पहले जब 1937 में पहला विधानसभा चुनाव हुआ, तब पलामू पश्चिमी साधारण और पलामू पूर्वी साधारण नाम से विधानसभा सीटें थीं. 1946 में जब चुनाव हुए, तो उत्तरी छोटानागपुर विधानसभा सीट जुड़ गई. आजादी के बाद 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक विधानसभा चुनाव हुए. आजादी के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव था.

उस समय पलामू में लेस्लीगंज सह छत्तरपुर, हुसैनाबाद सह गढ़वा, लातेहार सह मनातू विधानसभा क्षेत्र थे, जहां से दो-दो विधायक चुने गए. इसके अलावा डाल्टनगंज और नगर उंटारी विधानसभा सीट से एक-एक विधायक चुने गए.

"आजादी के बाद पहले चुनाव में दो विधायक चुने गए थे. एक सामान्य विधायक जबकि दूसरा रिजर्व विधायक चुने गए थे. आजादी से पहले विधानसभा सीटों के नाम अलग-अलग थे. आजादी से पहले 1937 और 1946 में भी चुनाव हुए थे, 1946 के चुनाव में नया नाम उत्तरी छोटानागपुर जोड़ा गया. आजादी के बाद पहले चुनाव में ज्यादातर स्वतंत्रता सेनानी ही चुनाव लड़े थे." - प्रभात मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार

पहले चुनाव में कौन-कौन हुए थे निर्वाचित

पहले चुनाव में डाल्टनगंज विधानसभा सीट से झारखंड पार्टी के सुभाष सिंह को 3309 वोट, सोशलिस्ट पार्टी के उमेश्वरी चरण 'लल्लू बाबू' को 2067 वोट, छोटानागपुर संथाल परगना जनता पार्टी के नर्बदेश्वर सिंह को 1891 वोट, प्रमोदो नाथ मुखर्जी को 1719 वोट और बालकेश्वर साहू को 1459 वोट मिले थे. सुभाष कुमार विधायक चुने गये.

हुसैनाबाद सह गढ़वा से दो विधायक राजकिशोर सिंह और देवचंद राम पासी विधायक चुने गये. लेस्लीगंज सह छत्तरपुर से भुवनेश्वर चौबे और जीतू राम विधायक चुने गये. गिरिजानंदन सिंह और भागीरथी सिंह लातेहार सह मनातू से विधायक चुने गये थे. राजेश्वरी सरोज दास नगरऊंटारी से विधायक चुनी गईं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव के लिए पलामू प्रमंडल में केंद्रीय बलों की 150 कंपनियां तैनात, नक्सल विरोधी अभियान शुरू

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में दिखा पीएम मोदी का पलमुआ अवतार, कहा- सब ठीक बा न

Jharkhand Election 2024: जहां पहले था खौफ का साम्राज्य, अब वहां बैखौफ होकर प्रत्याशी करते हैं चुनाव प्रचार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.