ETV Bharat / state

माउंट एलब्रुस की चोटी को फतह करेंगे हिसार के प्रवीन्त, हरियाणा सरकार से की आर्थिक सहायता की अपील - HISAR MOUNTAINEER PRAVEENT

हिसार के पर्वतारोही प्रवीन्त अब तक चार चोटियों पर फतह कर चुके हैं. अब वो एलब्रुस चोटी पर फतह की तैयारी में हैं.

Praveent Mission Elbrush
प्रवीन्त का मिशन एलब्रुश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2025, 7:27 AM IST

हिसार: हिसार जिले के मुगलपुरा निवासी प्रवीन्त अब यूरोप की एलब्रुस चोटी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले प्रवीन्त ने चार चोटियों पर फतेह किया है. पर्वतारोही प्रवीन्त शुरू से ही इस क्षेत्र में आगे आना चाहते थे. उनके माता-पिता ने शुरू से ही उनका सपोर्ट किया. शुरुआत में काफी दिक्कत हुई. आर्थिक तंगी के कारण भी थोड़ी बहुत दिक्कत हुई. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं माना. यही कारण है कि वो कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम राह को पार कर चोटी पर जाने का लक्ष्य पूरा कर लेते हैं.

परिजनों का मिला पूरा सपोर्ट: ईटीवी भारत ने पर्वतारोही प्रवीन्त से बातचीत की. प्रवीन्त ने बताया, " मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मेरी मां संतोष देवी और पिता सतबीर वर्मा के साथ ही पत्नी रेणू बेडवाल का पूरा योगदान रहा है. ये मुझे शुरू से ही सपोर्ट करते आए हैं. इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइट स्पोर्ट्स से मुझे पूरा सपोर्ट मिला है."

हिसार के प्रवीन्त अब करेंगे एलब्रुस चोटी पर फतह (ETV Bharat)

काफी कठिन होता है सफर: प्रवीन्त ने आगे कहा, "एक पर्वतारोही को चोटियों पर चढ़ते समय काफी जोखिम उठाना पड़ता है. चोटियों पर जाते समय बर्फ की आंधियां आती है. ऑक्सीजन कम हो जाती है. जोखिम भरे पहाड़ों पर चढ़ते समय नीचे गिरने का खतरा बना रहता है. पर्वतारोही को कई तरह का खतरा रहता है. ऐसे में मेरी हरियाणा सरकार से अपील है कि इनको आर्थिक सहयोग सरकार की ओर से दिया जाए."

"मैंने चार चोटियों में श्रीधर पीक, फ्रेंडशिप पीक, किलिमंजारो और माउंट यूनान की चोटियों पर देश और प्रजापति समाज का झंडा लहराया है. मैंने उसने सात महाद्वीपों पर सभी ऊंची चोटियों को फतेह करना का मन बनाया है. हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुझे आर्थिक सहयोग किया था. चोटियों पर फतह करने के बाद मुझे सम्मानित भी किया था. मेरा लक्ष्य है कि इस साल अप्रैल माह में मैं दक्षिण-पश्चिमी रूस की ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर फतह करूं." -प्रवीन्त, पर्वतारोही

प्रवीन्त का मिशन एलब्रुश: हिसार के रहने वाले पर्वतारोही प्रवीन्त एक सरकारी कर्मचारी हैं. उन्होंने साल 2024 में माउंट युनम पर फतह किया. साल 2023 में हिमाचल प्रदेश की फ्रेंडशिप पीक ग्लेशियर के पास की चोटी पर फतह किया. साल 2024 में माउंट किलिमंजारो पर फतह किया. साल 2022 में माउंट शितिधर पर फतह किया. अगला लक्ष्य माउंट एल्ब्रुस पर फतह करना है.

ये भी पढ़ें: अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र, -52°C में विन्सन मैसिफ पर लहराया तिरंगा

हिसार: हिसार जिले के मुगलपुरा निवासी प्रवीन्त अब यूरोप की एलब्रुस चोटी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले प्रवीन्त ने चार चोटियों पर फतेह किया है. पर्वतारोही प्रवीन्त शुरू से ही इस क्षेत्र में आगे आना चाहते थे. उनके माता-पिता ने शुरू से ही उनका सपोर्ट किया. शुरुआत में काफी दिक्कत हुई. आर्थिक तंगी के कारण भी थोड़ी बहुत दिक्कत हुई. हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं माना. यही कारण है कि वो कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम राह को पार कर चोटी पर जाने का लक्ष्य पूरा कर लेते हैं.

परिजनों का मिला पूरा सपोर्ट: ईटीवी भारत ने पर्वतारोही प्रवीन्त से बातचीत की. प्रवीन्त ने बताया, " मुझे इस क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मेरी मां संतोष देवी और पिता सतबीर वर्मा के साथ ही पत्नी रेणू बेडवाल का पूरा योगदान रहा है. ये मुझे शुरू से ही सपोर्ट करते आए हैं. इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइट स्पोर्ट्स से मुझे पूरा सपोर्ट मिला है."

हिसार के प्रवीन्त अब करेंगे एलब्रुस चोटी पर फतह (ETV Bharat)

काफी कठिन होता है सफर: प्रवीन्त ने आगे कहा, "एक पर्वतारोही को चोटियों पर चढ़ते समय काफी जोखिम उठाना पड़ता है. चोटियों पर जाते समय बर्फ की आंधियां आती है. ऑक्सीजन कम हो जाती है. जोखिम भरे पहाड़ों पर चढ़ते समय नीचे गिरने का खतरा बना रहता है. पर्वतारोही को कई तरह का खतरा रहता है. ऐसे में मेरी हरियाणा सरकार से अपील है कि इनको आर्थिक सहयोग सरकार की ओर से दिया जाए."

"मैंने चार चोटियों में श्रीधर पीक, फ्रेंडशिप पीक, किलिमंजारो और माउंट यूनान की चोटियों पर देश और प्रजापति समाज का झंडा लहराया है. मैंने उसने सात महाद्वीपों पर सभी ऊंची चोटियों को फतेह करना का मन बनाया है. हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुझे आर्थिक सहयोग किया था. चोटियों पर फतह करने के बाद मुझे सम्मानित भी किया था. मेरा लक्ष्य है कि इस साल अप्रैल माह में मैं दक्षिण-पश्चिमी रूस की ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर फतह करूं." -प्रवीन्त, पर्वतारोही

प्रवीन्त का मिशन एलब्रुश: हिसार के रहने वाले पर्वतारोही प्रवीन्त एक सरकारी कर्मचारी हैं. उन्होंने साल 2024 में माउंट युनम पर फतह किया. साल 2023 में हिमाचल प्रदेश की फ्रेंडशिप पीक ग्लेशियर के पास की चोटी पर फतह किया. साल 2024 में माउंट किलिमंजारो पर फतह किया. साल 2022 में माउंट शितिधर पर फतह किया. अगला लक्ष्य माउंट एल्ब्रुस पर फतह करना है.

ये भी पढ़ें: अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचा रेवाड़ी का नरेंद्र, -52°C में विन्सन मैसिफ पर लहराया तिरंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.