हिसार: हरियाणा की हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक और दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार सावित्री जिंदल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. मंगलवार को सावित्री जिंदल ने सूर्य नगर पुल का मुआयना कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो 30 नवंबर तक इस पुल का निर्माण पूरा कराएं. इस पुल के शुरू होने से मिलगेट, सूर्य नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 1 व 4 और अर्बन एस्टेट समेत तमाम शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी.
सावित्री जिंदल ने किया पुल का निरीक्षण: इस पुल के शुरू होने से लोगों को बाई पास और राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचने में ना सिर्फ आसानी होगी, बल्कि उनका काफी समय भी बचेगा. विधायक सावित्री जिंदल ने चुनाव में घोषित अपने संकल्प-पत्र के अनुसार हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. उन्होंने लंबे समय से निर्माणाधीन सूर्य नगर पुल को शीघ्र पूरा कराने का वादा अपने संकल्प-पत्र में किया था.
30 नवंबर तक सूर्य नगर पुल के निर्माण को पूरा करने का आदेश: संकल्प पत्र की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार और एसडीओ दलबीर राठी के साथ पुल का मुआयना कर सभी मानकों पर खरा उतरते हुए 30 नवंबर तक इसे पूरा कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हिसार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
'हिसार की समस्याओं को दूर किया जाएगा': हिसार शहर की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें एक-एक कर दूर किया जाएगा ताकि हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री ओपी जिंदल ने हिसार के लिए जो सपने देखे थे, उसे हम साकार कर सकें. बता दें कि सावित्री जिंदल ने हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पर्चा भरा और जीत दर्ज की. उन्होंने हिसार से बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता को हराया. अब सावित्री जिंदल बीजेपी सरकार को समर्थन दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के फरियादी को "गब्बर" ने लौटाया, बोले- जाओ नायब सिंह सैनी को बताओ