हिसार: हरियाणा विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है. लिहाजा राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर मुकाबला कांटे का माना जा रहा है. ऐसी ही सीट है हिसार विधानसभा सीट. इस सीट पर बीजेपी ने सिटिंग एमएलए कमल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. ईटीवी भारत से बातचीत में कमल गुप्ता ने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
कमल गुप्ता ने किया जीत का दावा: हिसार से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि वो चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उन्हें लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. हिसार के लोग कमल के फूल को खिलाने काम करेंगे. कमल गुप्ता ने कहा कि पिछले दस सालों में काफी विकास कार्य करवाए हैं. हिसार में इतने विकास कार्य मैंने करवाए हैं. आज तक किसी दूसरे ने नहीं कराए. विपक्ष के लोग पूछते हैं कि आपने कितने काम करवाए. एक बार वो खुद बताएं कि उन्होंने अपने समय के दौरान कितने काम करवाए हैं.
बीजेपी उम्मीदवार ने गिनवाई उपलब्धियां: हिसार में पानी निकासी और आवारा पशुओं के सवाल पर डॉक्टर कमल गुप्ता ने कहा कि पानी निकासी को लेकर उचित व्यवस्था की गई है. आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाई है. जिसमें आज भी हजारों पशुओं को रखा जाता है. उन्होंने दावा किया कि आगे आने वाले समय में वो हिसार को आवारा पशु मुक्त बनाने का काम करेंगे.
कांग्रेस पर साधा निशाना: उन्होंने कहा कि हमने एयरपोर्ट बनाने का काम किया. दूसरे लोगों ने (कांग्रेस) आज तक हिसार के लिए क्या काम किए? मुझे बताएं. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि आचार संहिता हटते ही बीजेपी के विकास का जहाज अगले महीने उड़ने शुरु हो जाएंगे. कमल गुप्ता ने कहा कि आगे मौका मिलेगा, तो हिसार बस अड्डे को शिफ्ट करने का काम करेंगे, स्वागत द्वारा को पूरा करेंगे, श्मशान घाट को पूरा करेंगे. टाऊन पार्क के कार्य को पूरा करने का काम करेंगे.
'कांग्रेस के पास ना नीयत ना नीति': हिसार से बीजेपी उम्मीदवार कमल गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी शासन दिया है. सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर बिना खर्ची- बिना पर्ची के मिल रही हैं. भाजपा जमीनी पार्टी है और गरीब का दुख क्या होता है. ये केवल भाजपा ही समझ सकती है. वंशवादी या परिवारवादी पार्टियां जिनकी ना तो कोई नीयत है और ना ही कोई नीति है. वो आम आदमी की जरूरतों को क्या समझेगी.