ETV Bharat / state

सावित्री जिंदल को टक्कर देंगे बीजेपी प्रत्याशी कमल गुप्ता! या बाजी मारेंगे कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राडा, दिलचस्प होगा हॉट सीट पर मुकाबला - Hisar Assembly Election

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 16, 2024, 11:04 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 4:46 PM IST

Hisar Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनो हिसार हॉट सीट चर्चा में है. यहां से चुनाव में टक्कर देने के लिए देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल मैदान में उतर चुकी हैं. वहीं, उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता मैदान में उतरें हैं. जबकि कांग्रेस से रामनिवास राडा को टिकट दिया है. जिसके चलते यहां मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

Hisar Assembly Election
हरियाणा विधानसभा चुनाव (Etv Bharat)
हिसार की जंग (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार हिसार सीट सबसे हॉट मानी जा रही है. क्योंकि यहां से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. जबकि उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा सांसद है. वहीं, सावित्री जिंदल के सामने बीजेपी से उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता चुनाव लड़ेंगे. कमल गुप्ता दो बार मंत्री रह चुके हैं और पुराने संघी माने जाते हैं.

प्रत्याशियों की चुनावी टक्कर: इसी तरह हाल ही में बीजेपी से बागी हुए हिसार के मेयर गौतम सरदाना व बीजेपी पार्टी छोड़कर आए तरुण जैन भी निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सांसद कुमारी सैलजा के नजदीकी रामनिवास राडा कांग्रेस से टिकट लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रामनिवास राडा जो कि पहले भी हिसार से एक बार चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वे हार गए थे. आप पार्टी से ही अग्रवाल समाज के संजय सातरोडिया को टिकट दी गई.

सावित्री जिंदल की जनसभाएं शुरू: सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना और तरुण जैन तीन के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ी हैं. हिसार सीट पर चुनावी रण में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर ली है और सिटी में दौरे शुरु कर दिए है. आम छोटी जन सभाएं शुरू कर दी है और कंपनियों में लोगों के घरो में जाकर अपने वोट की अपील कर रहे है.

नेताओं के चुनावी वादे: सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने कार्यालय खोल दिए है और चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. मंत्री डॉ. बीजेपी कमल गुप्ता हिसार शहर में करोड़ों रुपयों का विकास करने का दावा करते हैं. परंतु दूसरे प्रत्याशी सावित्री जिंदल, रामनिवास राडा, तरुण जैन, संजय सातरोडिया का कहना है कि हिसार शहर में विकास नहीं हुआ है. जिसकी वजह से हिसार शहर की जनता परेशान है.

'हिसार की जनता मेरा परिवार': हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता मेरा परिवार और मैं अपने परिवार के कहने से चुनाव लड रही हूं. यह मेरा चुनाव नहीं है. हिसार का जनता का चुनाव है. सावित्री जिंदल ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं सिवरेज व रोड खराब है. बारिश आते ही रोडों पर पानी भर जाता है. पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. उनसे पूछा गया कि विधायक बनती हैं, तो किस पार्टी को समर्थन देंगी. तब जिंदल ने कहा कि जनता के कहने पर आगे सोच समझ कर अगला फैसला लेंगी.

मंत्री बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता बोले: हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री रहे डा. कमल गुप्ता ने कहा चुनावी प्रचार में जुट गए है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार अभियान के दौरान हिसार की जनता से मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पूर्व मेयर गौतम सरदाना को बीजेपी पार्टी टिकट मिला. इसलिए पार्टी छोड़ी है. जितने भी प्रत्याशी मैदान आए वे अपनी स्वार्थ की राजनीति से आए हैं. उनकी बीजेपी पार्टी में कोई आस्था नहीं थी. हमने याशी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की और उनके खिलाफ FIR करवा दी थी. गुप्ता ने कहा कि मेरे साथ कोई राजनेता खुली डिबेट कर सकता है. शमशान घाट काम पूरा करवाएंगे, टाऊन पार्क का काम पूरा करवाए, एयरपोर्ट के तीसरे फेज को पूरा करवाएंगे और आवारा पशुओं की समस्याओं को दूर करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने हलफनामे में किया कुल संपत्ति का खुलासा, जानें देश की सबसे अमीर महिला की नेटवर्थ - Savitri Jindal Net worth

ये भी पढ़ें: क्या 2014 का इतिहास दोहरा पाएंगे बीजेपी उम्मीदवार टेकचंद शर्मा? बहुकोणीय मुकाबले में फंसी है चुनावी नैया - BJP candidate Tekchand Sharma

हिसार की जंग (Etv Bharat)

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार हिसार सीट सबसे हॉट मानी जा रही है. क्योंकि यहां से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. जबकि उनके बेटे नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से बीजेपी के मौजूदा सांसद है. वहीं, सावित्री जिंदल के सामने बीजेपी से उम्मीदवार डॉ. कमल गुप्ता चुनाव लड़ेंगे. कमल गुप्ता दो बार मंत्री रह चुके हैं और पुराने संघी माने जाते हैं.

प्रत्याशियों की चुनावी टक्कर: इसी तरह हाल ही में बीजेपी से बागी हुए हिसार के मेयर गौतम सरदाना व बीजेपी पार्टी छोड़कर आए तरुण जैन भी निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, सांसद कुमारी सैलजा के नजदीकी रामनिवास राडा कांग्रेस से टिकट लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. रामनिवास राडा जो कि पहले भी हिसार से एक बार चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि वे हार गए थे. आप पार्टी से ही अग्रवाल समाज के संजय सातरोडिया को टिकट दी गई.

सावित्री जिंदल की जनसभाएं शुरू: सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना और तरुण जैन तीन के निर्दलीय चुनाव लड़ने से मंत्री डॉ. कमल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ी हैं. हिसार सीट पर चुनावी रण में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी प्रत्याशियों ने अपनी कमर ली है और सिटी में दौरे शुरु कर दिए है. आम छोटी जन सभाएं शुरू कर दी है और कंपनियों में लोगों के घरो में जाकर अपने वोट की अपील कर रहे है.

नेताओं के चुनावी वादे: सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने कार्यालय खोल दिए है और चुनावी प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. मंत्री डॉ. बीजेपी कमल गुप्ता हिसार शहर में करोड़ों रुपयों का विकास करने का दावा करते हैं. परंतु दूसरे प्रत्याशी सावित्री जिंदल, रामनिवास राडा, तरुण जैन, संजय सातरोडिया का कहना है कि हिसार शहर में विकास नहीं हुआ है. जिसकी वजह से हिसार शहर की जनता परेशान है.

'हिसार की जनता मेरा परिवार': हिसार से पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि हिसार की जनता मेरा परिवार और मैं अपने परिवार के कहने से चुनाव लड रही हूं. यह मेरा चुनाव नहीं है. हिसार का जनता का चुनाव है. सावित्री जिंदल ने कहा कि मूलभूत सुविधाएं सिवरेज व रोड खराब है. बारिश आते ही रोडों पर पानी भर जाता है. पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. उनसे पूछा गया कि विधायक बनती हैं, तो किस पार्टी को समर्थन देंगी. तब जिंदल ने कहा कि जनता के कहने पर आगे सोच समझ कर अगला फैसला लेंगी.

मंत्री बीजेपी प्रत्याशी डॉ. कमल गुप्ता बोले: हरियाणा सरकार में दो बार मंत्री रहे डा. कमल गुप्ता ने कहा चुनावी प्रचार में जुट गए है. उन्होंने कहा कि चुनावी प्रचार अभियान के दौरान हिसार की जनता से मुझे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पूर्व मेयर गौतम सरदाना को बीजेपी पार्टी टिकट मिला. इसलिए पार्टी छोड़ी है. जितने भी प्रत्याशी मैदान आए वे अपनी स्वार्थ की राजनीति से आए हैं. उनकी बीजेपी पार्टी में कोई आस्था नहीं थी. हमने याशी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की और उनके खिलाफ FIR करवा दी थी. गुप्ता ने कहा कि मेरे साथ कोई राजनेता खुली डिबेट कर सकता है. शमशान घाट काम पूरा करवाएंगे, टाऊन पार्क का काम पूरा करवाए, एयरपोर्ट के तीसरे फेज को पूरा करवाएंगे और आवारा पशुओं की समस्याओं को दूर करवाएंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल ने हलफनामे में किया कुल संपत्ति का खुलासा, जानें देश की सबसे अमीर महिला की नेटवर्थ - Savitri Jindal Net worth

ये भी पढ़ें: क्या 2014 का इतिहास दोहरा पाएंगे बीजेपी उम्मीदवार टेकचंद शर्मा? बहुकोणीय मुकाबले में फंसी है चुनावी नैया - BJP candidate Tekchand Sharma

Last Updated : Sep 16, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.