ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी दुकानों पर लगाएगी 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' के पोस्टर, महंत नारायण गिरी ने किया समर्थन - Kanwar YATRA POSTER CONTROVERSY

गाजियाबाद में 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का स्लोगन वाला पोस्टर सभी हिंदुओं की दुकान पर हिंदू युवा वाहिनी लगाने जा रही है. महंत नारायण गिरी ने हिंदू युवा वाहिनी के इस कदम का समर्थन किया है.

हिंदू युवा वाहिनी दुकानों पर लगाएगी 'गर्व से कहो हम हिंदू है' के पोस्टर
हिंदू युवा वाहिनी दुकानों पर लगाएगी 'गर्व से कहो हम हिंदू है' के पोस्टर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में नेम प्लेट विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. हिंदू युवा वाहिनी ने हिंदुओं की दुकानों पर 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का पोस्टर लगाने की बात कही है. शहर के प्राचीन दूदेश्वर नाथ मठ मंदिर से हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने इसकी घोषणा की है. घोषणा के दौरान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी भी मौजूद रहे. नारायण गिरी ने हिंदू युवा वाहिनी के इस कदम का समर्थन किया है. हिंदू युवा वाहिनी इस अभियान की शुरुआत दूधेश्वर नाथ मंदिर से करेगी.

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी के मुताबिक, विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कावड़ यात्रा में हर साल दुकानों पर शुद्ध भोजन न मिलने, असामाजिक तत्वों द्वारा कावड़ियों के साथ बदसलूकी करने को लेकर विवाद होता था. इस तरह के विवादों को समाप्त करने और कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया. इसके तहत सभी दुकानदारों को फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत अपनी पहचान सार्वजनिक करने के लिए कहा गया. लेकिन, कुछ जयचंदों ने इस आदेश पर रोक लगवाने का काम किया.

"प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कारगिल में शहीद हुए 500 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है. सुप्रीम कोर्ट का पूरी तरह से सम्मान करते हैं. जो बोर्ड दिख रहे हैं उस पर सभी हिंदू लोग अपना नाम और पता लिखेंगे. हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद बॉर्डर तक हिंदू युवा वाहिनी के आयुष त्यागी के नेतृत्व में सभी दुकानों पर बोर्ड लगाए जाएंगे. दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस अभियान की शुरुआत की जाएगी."

नारायण गिरी महाराज, महंत दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर

आयुष त्यागी के मुताबिक, कावड़ यात्रा कर रही कांवड़ियों के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न है. इसी भ्रम को समाप्त करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी सभी हिंदुओं की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने जा रही है. कांवड़ियों को विश्वास हो कि मैं जहां भोजन करूंगा वहां शुद्ध भोजन मिलेगा और आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. बता दें, कावड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. बड़ी संख्या में कावड़ यात्री गाजियाबाद से होकर गुजर रहे हैं. हालांकि, यहांं पड़ने वाली कावड़ कॉरिडोर पर किसी भी तरह की नेम प्लेट से संबंधित पोस्ट दुकानों पर नहीं दिखाई दिए. वहीं, पुलिस प्रशासन इसको लेकर ग्राउंड पर मुस्तैद है.

नई दिल्ली: गाजियाबाद में नेम प्लेट विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. हिंदू युवा वाहिनी ने हिंदुओं की दुकानों पर 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' का पोस्टर लगाने की बात कही है. शहर के प्राचीन दूदेश्वर नाथ मठ मंदिर से हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष अक्षय त्यागी ने इसकी घोषणा की है. घोषणा के दौरान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी भी मौजूद रहे. नारायण गिरी ने हिंदू युवा वाहिनी के इस कदम का समर्थन किया है. हिंदू युवा वाहिनी इस अभियान की शुरुआत दूधेश्वर नाथ मंदिर से करेगी.

हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी के मुताबिक, विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कावड़ यात्रा में हर साल दुकानों पर शुद्ध भोजन न मिलने, असामाजिक तत्वों द्वारा कावड़ियों के साथ बदसलूकी करने को लेकर विवाद होता था. इस तरह के विवादों को समाप्त करने और कावड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया. इसके तहत सभी दुकानदारों को फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत अपनी पहचान सार्वजनिक करने के लिए कहा गया. लेकिन, कुछ जयचंदों ने इस आदेश पर रोक लगवाने का काम किया.

"प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कारगिल में शहीद हुए 500 से अधिक शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है. सुप्रीम कोर्ट का पूरी तरह से सम्मान करते हैं. जो बोर्ड दिख रहे हैं उस पर सभी हिंदू लोग अपना नाम और पता लिखेंगे. हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद बॉर्डर तक हिंदू युवा वाहिनी के आयुष त्यागी के नेतृत्व में सभी दुकानों पर बोर्ड लगाए जाएंगे. दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद इस अभियान की शुरुआत की जाएगी."

नारायण गिरी महाराज, महंत दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर

आयुष त्यागी के मुताबिक, कावड़ यात्रा कर रही कांवड़ियों के मन में भ्रम की स्थिति उत्पन्न है. इसी भ्रम को समाप्त करने के लिए हिंदू युवा वाहिनी सभी हिंदुओं की दुकानों पर नेम प्लेट लगाने जा रही है. कांवड़ियों को विश्वास हो कि मैं जहां भोजन करूंगा वहां शुद्ध भोजन मिलेगा और आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. बता दें, कावड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. बड़ी संख्या में कावड़ यात्री गाजियाबाद से होकर गुजर रहे हैं. हालांकि, यहांं पड़ने वाली कावड़ कॉरिडोर पर किसी भी तरह की नेम प्लेट से संबंधित पोस्ट दुकानों पर नहीं दिखाई दिए. वहीं, पुलिस प्रशासन इसको लेकर ग्राउंड पर मुस्तैद है.

Last Updated : Jul 26, 2024, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.