बलौदाबाजार : हिंदूवादी संगठनों ने मंदिरों मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.गिरफ्तारी की मांग करते हुए हिंदू संगठनों ने चक्काजाम किया. आपको बता दें कि बलौदाबाजार भाटापारा के सुहेला और हथबंद थाना क्षेत्र के गांव गोरदी, शिकारी केसली, भंवरगढ़ और लोहारी में 25 मई की रात आसामाजिक तत्वों ने मंदिरों में छेड़छाड़ की थी. जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा भड़का.हिंदू संगठन का नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ताओं ने इस मामले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
जिले में अशांति फैलाने की कोशिश : विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के मुताबिक जिले में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है.जिसके बाद जिले का माहौल गर्म है.पुलिस से संगठन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
''छत्तीसगढ़ में अशांति फैलाने का किया गया कृत्य हैं. इसमें शासन प्रशासन पूरी तरह विफल हैं. एक सप्ताह बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है.यदि गिरफ्तारी नहीं हुई तो आगामी दिनों में बड़ा प्रदर्शन होगा.''- अभिषेक तिवारी, विश्व हिंदू परिषद
इस पूरे मामले में SDM अंशुल वर्मा का कहना है कि विश्व हिन्दू परिषद ने धरना प्रदर्शन किया है. पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि दोषी को खोजा जा रहा है.वहीं SDOP निधि नाग ने कहा कि सुहेला थाना के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
'' हिंदू संगठन पुलिस की विवेचना और गिरफ्तारी के संबंध में जानना चाह रहे थे, घटना के बाद FIR दर्ज की गई.पुलिस जांच कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.''- निधि नाग, SDOP
आपको बता दें कि कुछ समय पहले शरारती तत्वों ने बाबा अमरदास के जैतखाम को भी नुकसान पहुंचाया था.इसलिए आशंका जताई जा रही है कि एक बार फिर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.लेकिन पुलिस प्रशासन ने ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने की बात कही है.