आगराः ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव अमपुरा में रविवार देर रात एक डेयरी संचालक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. डेयरी संचालक अपनी बेटियों के लिए चाकलेट खरीदने परचून की दुकान पर गया था जहां पर उसका मामूली बात पर दबंग रिश्तेदार से विवाद हो गया. इस पर दबंग ने मोबाइल से कॉल करके अपने साथी बुला लिए और लाठी डंडे से डेयरी संचालक पर हमला कर दिया था. उसे अधमरा करके हमलावर फरार हो गए. चीख पुकार मचने पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने डेयरी संचालक को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डेयरी संचालक की हत्या और गांव में तनाव की सूचना पर जगदीशपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि घटना रविवार रात साढ़े नौ बजे की है. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव अमपुरा की श्याम गली निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र सिंह के घर के बराबर में डेरी है. राजकुमार ने बताया कि छोटे भाई जितेंद्र रविवार रात घर आया तो उसकी बेटियों ने चाकलेट और चिप्स मांगे. इस पर वह पड़ोसी पप्पी की परचून की दुकान पर चाकलेट और चिप्स खरीदने चला गया. परचून की दुकान पर गांव का ही रिश्तेदार अमित भी कुछ खरीदने आ गया. जितेंद्र और अमित के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
राजकुमार का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अमित ने मोबाइल से कॉल कर साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में अमित के साथी लाठी और डंडे लेकर परचून की दुकान पर आ गए. अमित और उसके साथियों ने जितेंद्र पर डंडों से हमला किया. आरोपियों ने बेहरमी से जितेंद्र की पिटाई की. इससे जितेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. चीख पुकार और शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो जितेंद्र बेसुध पडा था. परिजन आते देखकर हमलावर भाग गए. दुकानदार पप्पी भी दुकान बंदकर भाग गया. गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को लेकर परिजन एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर आए. यहां चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
जितेंद्र की मामूली बात की पीट-पीट कर हत्या की खबर से गांव में हडकंप मच गया. दोनों पक्ष के लोग जमा हो गए. गांव में तनाव फैल गया. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. हत्या की सूचना पर जगदीशपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि, मृतक के परिजन की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हत्यारोपित फरार हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिलेंगे 6000 सस्ते प्लॉट, YEIDA लाने जा रहा स्कीम
आगरा में मामूली विवाद में डेयरी संचालक की पीट-पीटकर हत्या - agra crime news
आगरा में मामूली विवाद में डेयरी संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्या की जांच में जुटी हुई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 8:29 AM IST
आगराः ताजनगरी के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव अमपुरा में रविवार देर रात एक डेयरी संचालक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. डेयरी संचालक अपनी बेटियों के लिए चाकलेट खरीदने परचून की दुकान पर गया था जहां पर उसका मामूली बात पर दबंग रिश्तेदार से विवाद हो गया. इस पर दबंग ने मोबाइल से कॉल करके अपने साथी बुला लिए और लाठी डंडे से डेयरी संचालक पर हमला कर दिया था. उसे अधमरा करके हमलावर फरार हो गए. चीख पुकार मचने पर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने डेयरी संचालक को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डेयरी संचालक की हत्या और गांव में तनाव की सूचना पर जगदीशपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि घटना रविवार रात साढ़े नौ बजे की है. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव अमपुरा की श्याम गली निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र सिंह के घर के बराबर में डेरी है. राजकुमार ने बताया कि छोटे भाई जितेंद्र रविवार रात घर आया तो उसकी बेटियों ने चाकलेट और चिप्स मांगे. इस पर वह पड़ोसी पप्पी की परचून की दुकान पर चाकलेट और चिप्स खरीदने चला गया. परचून की दुकान पर गांव का ही रिश्तेदार अमित भी कुछ खरीदने आ गया. जितेंद्र और अमित के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.
राजकुमार का आरोप है कि विवाद बढ़ने पर अमित ने मोबाइल से कॉल कर साथियों को बुला लिया. कुछ ही देर में अमित के साथी लाठी और डंडे लेकर परचून की दुकान पर आ गए. अमित और उसके साथियों ने जितेंद्र पर डंडों से हमला किया. आरोपियों ने बेहरमी से जितेंद्र की पिटाई की. इससे जितेंद्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. चीख पुकार और शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो जितेंद्र बेसुध पडा था. परिजन आते देखकर हमलावर भाग गए. दुकानदार पप्पी भी दुकान बंदकर भाग गया. गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को लेकर परिजन एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी लेकर आए. यहां चिकित्सक ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
जितेंद्र की मामूली बात की पीट-पीट कर हत्या की खबर से गांव में हडकंप मच गया. दोनों पक्ष के लोग जमा हो गए. गांव में तनाव फैल गया. परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है. हत्या की सूचना पर जगदीशपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. जगदीशपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि, मृतक के परिजन की तहरीर पर हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हत्यारोपित फरार हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मिलेंगे 6000 सस्ते प्लॉट, YEIDA लाने जा रहा स्कीम