ETV Bharat / state

400 सीटें आने पर काशी, मथुरा और ज्ञानवापी में बनेगा मंदिर, बोकारो के चंदनकियारी में बोले हिमंत बिस्वा सरमा - Lok Sabha Election 2024

Himanta Biswa Sarma in Bokaro. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बोकारो के चंदनकियारी पहुंचे. यहां उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें आई तो काशी, मथुरा के अलावा ज्ञानवापी में भी मंदिर बनेगा.

HIMANTA BISWA SARMA IN BOKARO
मंच पर ढुल्लू महतो और हिमंता बिस्वा सरमा (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 7:04 PM IST

Updated : May 22, 2024, 7:16 PM IST

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (वीडियो- ईटीवी भारत)

बोकारो: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलती हैं तो वे काशी, मथुरा और ज्ञानवापी में भव्य मंदिर बनाएंगे.

असम के सीएम हिमंत धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2019 में आपने एनडीए को 303 सीट दिए थे, यह बहुमत की ही शक्ति थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन पाया. कश्मीर से 370 हटाया जा सका. बहुमत की ही शक्ति थी कि अन्य देशों में प्रताड़ित हिंदुओं को अपने देश की नागरिकता दी जा रही है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए जगह की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सवाल किया कि क्या हिंदुओं को प्रार्थना या हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह क्यों नहीं दी गई. कांग्रेस हो या जेएमएम सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उन्होंने देश हित में एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

खास बात है कि चुनाव आयोग ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक भाषण देने से मना करें. इसके अलावा इसमें अग्निवीर योजना के बारे में भी भाषण जिक्र नहीं करने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:

400 सीटें आईं तो चार-चार शादी करने वालों की दुकान होगी बंद, मधुरा और ज्ञानवापी में बनेगा मंदिर: हिमंत बिस्वा सरमा - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भड़के असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- 'जो भी राम मंदिर को छुएगा वह जेल जाएगा' - Lok Sabha Election 2024

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (वीडियो- ईटीवी भारत)

बोकारो: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलती हैं तो वे काशी, मथुरा और ज्ञानवापी में भव्य मंदिर बनाएंगे.

असम के सीएम हिमंत धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2019 में आपने एनडीए को 303 सीट दिए थे, यह बहुमत की ही शक्ति थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन पाया. कश्मीर से 370 हटाया जा सका. बहुमत की ही शक्ति थी कि अन्य देशों में प्रताड़ित हिंदुओं को अपने देश की नागरिकता दी जा रही है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए जगह की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सवाल किया कि क्या हिंदुओं को प्रार्थना या हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह क्यों नहीं दी गई. कांग्रेस हो या जेएमएम सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उन्होंने देश हित में एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.

खास बात है कि चुनाव आयोग ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक भाषण देने से मना करें. इसके अलावा इसमें अग्निवीर योजना के बारे में भी भाषण जिक्र नहीं करने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:

400 सीटें आईं तो चार-चार शादी करने वालों की दुकान होगी बंद, मधुरा और ज्ञानवापी में बनेगा मंदिर: हिमंत बिस्वा सरमा - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस नेता नाना पटोले के बयान पर भड़के असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, कहा- 'जो भी राम मंदिर को छुएगा वह जेल जाएगा' - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 22, 2024, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.