बोकारो: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बुधवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चंदनकियारी पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगर एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलती हैं तो वे काशी, मथुरा और ज्ञानवापी में भव्य मंदिर बनाएंगे.
असम के सीएम हिमंत धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते वक्त लोगों से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2019 में आपने एनडीए को 303 सीट दिए थे, यह बहुमत की ही शक्ति थी कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बन पाया. कश्मीर से 370 हटाया जा सका. बहुमत की ही शक्ति थी कि अन्य देशों में प्रताड़ित हिंदुओं को अपने देश की नागरिकता दी जा रही है.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए जगह की व्यवस्था की गई है. उन्होंने सवाल किया कि क्या हिंदुओं को प्रार्थना या हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए जगह क्यों नहीं दी गई. कांग्रेस हो या जेएमएम सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. उन्होंने देश हित में एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की.
खास बात है कि चुनाव आयोग ने आज ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि अपने स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक भाषण देने से मना करें. इसके अलावा इसमें अग्निवीर योजना के बारे में भी भाषण जिक्र नहीं करने के लिए भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: