ETV Bharat / state

ग्यास पर्व पर देव डोलियों ने किया स्नान, 'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा के गीतों पर थिरके लोग - HIMACHALI SINGER KULDEEP SHARMA

चकराता के बोहरी गांव में देव डोलियों को स्नान कराया गया. हिमाचली लोक गायक कुलदीप शर्मा ने शानदार गीत गाए. लोग जमकर नाचे.

Himachali Folk Singer kuldeep Sharma
कुलदीप शर्मा के गीतों पर थिरके लोग (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 8:27 PM IST

विकासनगर: जौनसार बावर के बोहरी गांव में ग्यास पर्व पर भगवान परशुराम और मां रेणुका की डोली को प्राकृतिक देव पाणी के पास स्नान करवाया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने देव डोली के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोक गायक कुलदीप शर्मा ने शानदार गीत गाए. उनके गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. कुलदीप शर्मा ने भक्ति गीतों के साथ हिमाचली, जौनसारी गीतों से लोगों को नाचने पर विवश कर दिया.

बता दें कि देहरादून जिले के जौनसार बावर के बोहरी गांव स्थित भगवान परशुराम का प्राचीन मंदिर है. यहां हर साल ग्यास पर्व देव उठावनी एकादशी से एक दिन पहले भगवान परशुराम मंदिर में रात्रि जागरण होता है. एकादशी के दिन ग्यास पर्व पर मंदिर के गर्भगृह से परशुराम और मां रेणुका की डोली विधि पूर्वक स्नान के लिए बाहर निकाली जाती है. जिसके बाद देवता के जयकारों और ढोल दमाऊं की थाप पर गांव से थोड़ी दूरी पर प्राकृतिक स्रोत देव पाणी पर स्नान करवाया जाता है. इस दौरान देव डोलियों के दर्शन को हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. उसके बाद देव डोलियों को मंदिर में विराजमान किया जाता है.

बोहरी गांव में देव डोलियों को कराया गया स्नान (वीडियो- ETV Bharat)

ईटीवी भारत पर कुलदीप शर्मा ने कही ये बात: वहीं, परशुराम मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान परशुराम के मंदिर में मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नतें हमेशा पूरी होती है. वहीं, हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक 'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की नाटी को प्रमोट करने के लिए सम्मान मिला. उसके बाद बोहरी गांव में फिर मान सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने उन्हें हमेशा से बहुत प्यार दिया है. कभी भी वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

विकासनगर: जौनसार बावर के बोहरी गांव में ग्यास पर्व पर भगवान परशुराम और मां रेणुका की डोली को प्राकृतिक देव पाणी के पास स्नान करवाया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने देव डोली के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोक गायक कुलदीप शर्मा ने शानदार गीत गाए. उनके गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. कुलदीप शर्मा ने भक्ति गीतों के साथ हिमाचली, जौनसारी गीतों से लोगों को नाचने पर विवश कर दिया.

बता दें कि देहरादून जिले के जौनसार बावर के बोहरी गांव स्थित भगवान परशुराम का प्राचीन मंदिर है. यहां हर साल ग्यास पर्व देव उठावनी एकादशी से एक दिन पहले भगवान परशुराम मंदिर में रात्रि जागरण होता है. एकादशी के दिन ग्यास पर्व पर मंदिर के गर्भगृह से परशुराम और मां रेणुका की डोली विधि पूर्वक स्नान के लिए बाहर निकाली जाती है. जिसके बाद देवता के जयकारों और ढोल दमाऊं की थाप पर गांव से थोड़ी दूरी पर प्राकृतिक स्रोत देव पाणी पर स्नान करवाया जाता है. इस दौरान देव डोलियों के दर्शन को हजारों श्रद्धालु उमड़ते हैं. उसके बाद देव डोलियों को मंदिर में विराजमान किया जाता है.

बोहरी गांव में देव डोलियों को कराया गया स्नान (वीडियो- ETV Bharat)

ईटीवी भारत पर कुलदीप शर्मा ने कही ये बात: वहीं, परशुराम मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से भगवान परशुराम के मंदिर में मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नतें हमेशा पूरी होती है. वहीं, हिमाचल के सुप्रसिद्ध लोक गायक 'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट लंदन में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की नाटी को प्रमोट करने के लिए सम्मान मिला. उसके बाद बोहरी गांव में फिर मान सम्मान मिला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने उन्हें हमेशा से बहुत प्यार दिया है. कभी भी वो शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 12, 2024, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.