शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने निचले व मैदानी इलाकों में बारिश को लेकर संभावना जताई है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति, मनाली और किन्नौर चंबा में ताजा हिमपात हो रहा है. इसके साथ ही बीते रोज कुल्लू, चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों की ऊंची चोटियों पर भी बर्फ गिरी है. 19 फरवरी को सबसे ज्यादा हिमपात लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में दर्ज हुआ, जो कि 51 सेंटीमीटर रहा.
मौसम को लेकर रेड अलर्ट
वहीं, राज्य के मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में भी घनघोर बादल छाए रहे. मौसम विभाग शिमला ने अगले प्रदेश के कुछ इलाकों भी बारिश-बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करते हुए अंधड़, ओलावृष्टि, बारिश और भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति रफ्तार की गति से तेज हवाएं चलने का अंदेशा है. इसके अलावा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली और तेज ओलावृष्टि लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. ऐसे में विभाग ने लोगों को घरों से बाहर निकलने वाले और यहां आने वाले यात्रियों को सावधान रहने की हिदायत दी है.
इस दिन तक रहेगा मौसम खराब
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसका असर 19 फरवरी से शुरू हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में 21 फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. जिससे कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली और तेज और हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट, 2 दिनों तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान