ETV Bharat / state

धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर बर्फबारी, शीतलहर की चपेट में कांगड़ा घाटी - धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर बर्फबारी

Snowfall on Dhauladhar Mountain Range: जिला कांगड़ा में मंगलवार से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, धौलधार पर्वत श्रृंखला पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते जिले में तापमान बिल्कुल कम हो गया है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, बारिश होने से किसानों ने राहत भरी सांस ली है.

Snowfall on Dhauladhar Mountain Range
Snowfall on Dhauladhar Mountain Range
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 2:29 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार देर शाम से ही धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात का दौर जारी है. जिस कारण तापमान भी काफी कम हो गया और कड़कड़ती ठंड पड़ रही है. बुधवार सुबह भी आसमान में काले बादल छाए रहे व पूरे जिला कांगड़ा में रूक-रूक कर लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा. वहीं, धर्मशाला के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र भागसुनाग, मैक्लोडगंज, नड्डी, सतोवरी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश होने के कारण स्थानीय लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे. धर्मशाला में बढ़ती ठंड के कारण जहां एक और बाजार देर से खुले तो वहीं, ठंड के कारण सारा दिन बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा.

फसलों के लिए वरदान: इसके अलावा जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्र नूरपुर, इंदौरा, गंगथ आदि क्षेत्रों में भी इन दिनों संतरा किन्नू की फसल को समेटने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बारिश न होने के कारण इन क्षेत्रों में संतरा व किन्नू की फसल भी सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी. हालांकि अब क्षेत्र में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे है. वहीं ये बारिश गेहूं की फसल के लिए भी फायदेमंद मानी जा रही है.

Snowfall on Dhauladhar Mountain Range
कांगड़ा घाटी

इस दिन तक रहेगा मौसम खराब: वहीं, मौसम विभाग शिमला ने अभी 4 फरवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार जिला कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी व निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने भी लोक निमार्ण विभाग को आदेश जारी किए है. डीसी कांगड़ा ने लोक निर्माण विभाग को अपनी सभी मशीनरी को तैयार रखने के लिए कहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी, सड़कों पर बढ़ी फिसलन, अटल-टनल से आवाजाही बंद

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार देर शाम से ही धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर ताजा हिमपात का दौर जारी है. जिस कारण तापमान भी काफी कम हो गया और कड़कड़ती ठंड पड़ रही है. बुधवार सुबह भी आसमान में काले बादल छाए रहे व पूरे जिला कांगड़ा में रूक-रूक कर लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहा. वहीं, धर्मशाला के साथ लगते ऊपरी क्षेत्र भागसुनाग, मैक्लोडगंज, नड्डी, सतोवरी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश होने के कारण स्थानीय लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे. धर्मशाला में बढ़ती ठंड के कारण जहां एक और बाजार देर से खुले तो वहीं, ठंड के कारण सारा दिन बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा.

फसलों के लिए वरदान: इसके अलावा जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्र नूरपुर, इंदौरा, गंगथ आदि क्षेत्रों में भी इन दिनों संतरा किन्नू की फसल को समेटने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन बारिश न होने के कारण इन क्षेत्रों में संतरा व किन्नू की फसल भी सूखने की कगार पर पहुंच चुकी थी. हालांकि अब क्षेत्र में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे है. वहीं ये बारिश गेहूं की फसल के लिए भी फायदेमंद मानी जा रही है.

Snowfall on Dhauladhar Mountain Range
कांगड़ा घाटी

इस दिन तक रहेगा मौसम खराब: वहीं, मौसम विभाग शिमला ने अभी 4 फरवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार जिला कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी व निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कांगड़ा के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने भी लोक निमार्ण विभाग को आदेश जारी किए है. डीसी कांगड़ा ने लोक निर्माण विभाग को अपनी सभी मशीनरी को तैयार रखने के लिए कहा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बर्फबारी, सड़कों पर बढ़ी फिसलन, अटल-टनल से आवाजाही बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.