शिमला: उत्तर भारत समेत हिमाचल प्रदेश में इस बार भीषण गर्मी से पहाड़ तपते रहे. हिमाचल में तापमान 40 पार रहा. ऊना में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक गया. प्रदेश के ठंडे इलाकों में भी पारा इस बार सामान्य से ज्यादा रहा. हालांकि 4 जून से मौसम ने करवट ली है और प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ है. बारिश की फुहारों से जहां लोगों को गर्मी और हीट वेव से राहत मिली है. वहीं, तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की गई है.
बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग शिमला ने आज भी प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 6 और 7 जून को बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को हीटवेव से निजात मिलेगी. शिमला समेत कई जगहों में 5 जून की रात को भी बारिश हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक 20 जून से लेकर 25 जून तक प्रदेश में मानसून भी दस्तक दे देगा.
ऊना रहा सबसे ज्यादा गर्म
हिमाचल प्रदेश में 5 जून को ऊना में अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, काजा में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कांगड़ा में 39.0, चंबा में 38.2, नाहन में 38.0, सुंदरनगर में 37.9, बिलासपुर में 37.0, हमीरपुर में 36.1, धर्मशाला में 35.1, सोलन में 34.0, कुल्लू में 32.2, शिमला में तापमान 28.8, मनाली में 26.6, कल्पा में 22.3 डिग्री सेल्सियस और केलांग में 16.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
वनों की आग ने बढ़ाया तापमान
हिमाचल प्रदेश में इस साल जंगलों में आग लगने की 1318 घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्रदेश में अब तक 2,789 हेक्टेयर हरित क्षेत्र सहित 12,718 हेक्टेयर भूमि आग लगने की वजह से प्रभावित हुई है. जिसमें करोड़ों की वन संपदा और हजारों वन्य जीव जलकर राख हो गए. वहीं, जंगलों में लगी आग भी प्रदेश में बढ़ते तापमान की एक वजह बनी. इसके अलावा गर्मी के चलते कई इलाकों में लोगों को भयंकर पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में इस दिन दस्तक देगा मानसून, बारिश को लेकर अलर्ट जारी