शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. वहीं, आगामी तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग शिमला ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग की ओर से बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर में भारी बारिश की संभावना जताई है. एक-दो स्थानों पर बहुत तेज बारिश की आशंका है.
धर्मशाला में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड
वहीं, लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है. आज भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं. वहीं, शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है. बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में 52.4, कसौली 39.0, जुब्बड़हट्टी 33.6, बैजनाथ 20.0, सैंज 15.5, शिमला 13.0 और सोलन में 10.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई हैं.
लैंडस्लाइड की आशंका, उफान पर रहेंगे नदी-नाले
मौसम निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि आगामी तीन प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है और इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कई हिस्सों में तेज बारिश होने के साथ लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी सामने आ सकती हैं और नदी नाले भी उफान पर रहेंगे. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, विभाग द्वारा लोगों को नदी-नालों और खड्डों से दूर रहने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 7 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा और कई हिस्सों में भारी बारिश की भी आशंका है.
ये भी पढ़ें: नदी नालों में मस्ती करना पर्यटकों के लिए करना पड़ रहा भारी, एक माह में 7 की मौत