कांगड़ा: ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव के ठीक पहले जिस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार ने कुछ एक मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला है इससे साफ है कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि देश में लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, उस पर कोई चर्चा भाजपा करना नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, वे मुद्दों को भटकाने में लगी हुई है.
राठौर ने कहा कि हमने हमें भाजपा से पूछना है कि पूरानी गारंटियों का क्या हुआ. भाजपा की नई गारंटियां किसने देखी. उन्होंने कहा आज गोल्ड की कीमत किया है तथा 10 साल पहले क्या थी? आज देश की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचारी नेता भाजपा में जा रहे हैं वे भ्रष्टाचार मुक्त हो जाते हैं. यह कैसी पार्टी है. भाजपा देश को कांग्रेस मुक्त करना चाहती थी, ऐसा तो नहीं हुआ परंतु आज भाजपा कांग्रेस युक्त हो गई. उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों को टिकट देकर चुनाव में उतार रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता भी पार्टी से दुखी है. धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत जल्द ही धर्मशाला के प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी. बस सोच समझ कर पार्टी ने फैसला किया है और दूध का जला छाछ को भी फूंक-फूंक कर पीता है. जो कुछ बीते दोनों हिमाचल की सियासत में हुआ, उसके बाद परिस्थितियां बदली हैं, हमने सारी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिर्फ धर्मशाला बाकी है, वह भी जल्द हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम सुक्खू पर किया हमला, बताया नॉन सीरियस और कॉमेडी करने वाली सरकार