ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटने के बाद सीएम सुक्खू लेंगे कैबिनेट की बैठक, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर - Himachal Governmet Cabinet Meeting

Sukhu Cabinet Meeting Will Be Held on July 25: हिमाचल प्रदेश में 25 जुलाई को शिमला के सचिवालय में सीएम सुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी. इस दौरान बैठक में कई अहम निर्णयों पर मुहर लगने की उम्मीद है. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम सुक्खू लेंगे कैबिनेट की बैठक
सीएम सुक्खू लेंगे कैबिनेट की बैठक (ETV Bharat FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 19, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jul 19, 2024, 9:59 PM IST

शिमला: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट की बैठक लेंगे. ये बैठक प्रदेश सचिवालय में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे रखी गई है. सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. सामान्य प्रशासन ने इस बारे आदेश जारी कर दिए है.

25 जुलाई को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक
25 जुलाई को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक (Himachal Govt)

14 दिनों बाद सुक्खू सरकार की होगी दूसरी कैबिनेट बैठक: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पिछली बैठक इसी महीने की 12 जुलाई को आयोजित हुई थी, जिसमें विभिन्न विभागों में 1 हजार से अधिक श्रेणियों के पद भरने सहित इनकम टैक्स भरने वालों को 125 यूनिट फ्री बिजली नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया था. इसमें सीएम, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम, विधायक, सीपीएस, सभी बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ओएसडी, एडवाइजर समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल थे. ऐसे में अब 25 जुलाई को 14 दिन बाद फिर से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिसमें विभिन्न विभागों खाली पड़े पदों को भरने के लिए हरी झंडी देने सहित विधानसभा मानसून सत्र की तारीख फाइनल किए जाने को लेकर चर्चा हो सकती हैं.

प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री से मिले सीएम सुक्खू: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम सुक्खू के दिल्ली दौरे दिल्ली दौरे के पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल को वित्तीय संकट से उबरने में मदद करने सहित प्रदेश में विभिन्न प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा की है. इसके अतिरिक्त सीएम सुक्खू ने प्रदेश हित से जुड़े कई मामलों को केंद्र के सामने उठाया है. इन सभी विषयों को भी कैबिनेट की बैठक में उठाया जा सकता है.

प्रियतु मंडल अब डॉ श्यामा प्रसाद को मिली जिम्मेदारी: हिमाचल कैडर के 2006 बैच के अफसर प्रियतु मंडल अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन के निदेशक होंगे. इस बारे में कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने मंजूरी दे दी है. ये संस्थान कोलकाता में है. इनका कार्यकाल 5 साल का होगा.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की सीएम सुक्खू के साथ बैठक, पन बिजली, शानन डैम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

शिमला: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट की बैठक लेंगे. ये बैठक प्रदेश सचिवालय में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे रखी गई है. सीएम सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. सामान्य प्रशासन ने इस बारे आदेश जारी कर दिए है.

25 जुलाई को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक
25 जुलाई को होगी सुक्खू कैबिनेट की बैठक (Himachal Govt)

14 दिनों बाद सुक्खू सरकार की होगी दूसरी कैबिनेट बैठक: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में पिछली बैठक इसी महीने की 12 जुलाई को आयोजित हुई थी, जिसमें विभिन्न विभागों में 1 हजार से अधिक श्रेणियों के पद भरने सहित इनकम टैक्स भरने वालों को 125 यूनिट फ्री बिजली नहीं दिए जाने का निर्णय लिया गया था. इसमें सीएम, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम, विधायक, सीपीएस, सभी बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ओएसडी, एडवाइजर समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल थे. ऐसे में अब 25 जुलाई को 14 दिन बाद फिर से कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिसमें विभिन्न विभागों खाली पड़े पदों को भरने के लिए हरी झंडी देने सहित विधानसभा मानसून सत्र की तारीख फाइनल किए जाने को लेकर चर्चा हो सकती हैं.

प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री से मिले सीएम सुक्खू: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम सुक्खू के दिल्ली दौरे दिल्ली दौरे के पीएम नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रियों से हुई मुलाकात को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मिले हैं. इस दौरान सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल को वित्तीय संकट से उबरने में मदद करने सहित प्रदेश में विभिन्न प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा की है. इसके अतिरिक्त सीएम सुक्खू ने प्रदेश हित से जुड़े कई मामलों को केंद्र के सामने उठाया है. इन सभी विषयों को भी कैबिनेट की बैठक में उठाया जा सकता है.

प्रियतु मंडल अब डॉ श्यामा प्रसाद को मिली जिम्मेदारी: हिमाचल कैडर के 2006 बैच के अफसर प्रियतु मंडल अब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वाटर एंड सेनिटेशन के निदेशक होंगे. इस बारे में कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने मंजूरी दे दी है. ये संस्थान कोलकाता में है. इनका कार्यकाल 5 साल का होगा.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की सीएम सुक्खू के साथ बैठक, पन बिजली, शानन डैम और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

Last Updated : Jul 19, 2024, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.