ETV Bharat / state

दुल्हन की तरह सज रहा है धर्मपुर, पहली बार करेगा पूर्ण राज्यत्व दिवस की मेजबानी - statehood day hp

Himachal Statehood Day: हिमाचल प्रदेश में 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह मंडी जिले के धर्मपुर में मनाया जाएगा. बता दें कि धर्मपुर के इतिहास में यह पहला मौका है, जब वह प्रदेश के इतने बड़े राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी करेगा. वहीं, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर लगातार काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Statehood Day
Himachal Statehood Day
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 7:30 AM IST

मंडी: पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस बार मंडी जिले के धर्मपुर में मनाया जाएगा. धर्मपुर के इतिहास में यह पहला मौका है जब वह प्रदेश के इतने बड़े राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी करेगा. इस बात को लेकर धर्मपुर क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है और दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पूरे धर्मपुर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. डिग्री कॉलेज के मैदान में यह समारोह आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समारोह की अध्यक्षता करेंगे और तिरंगा फहराकर भव्य परेड़ की सलामी लेंगे. विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि आयोजन के दौरान लोगों को धर्मपुर की प्राचीन संस्कृति की स्मृद्ध झलक देखने को मिलेगी और इसके लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए धर्मपुर को चुनने के लिए सीएम का आभार भी जताया.

c
पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन डिग्री कॉलेज के मैदान में किया जाएगा.

वहीं, स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासी सतीश कुमार गुप्ता, अजय ठाकुर और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद ने बताया कि इससे पहले वे इस आयोजन को टेलिविजन के माध्यम से ही देखते थे लेकिन इस बार उन्हें यह आयोजन अपने क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों में सीएम के दौरे को लेकर क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें भी नजर आ रही हैं. लोगों को उम्मीद है कि सीएम इस राज्य स्तरीय समारोह के दौरान प्रदेश के साथ-साथ धर्मपुर क्षेत्र को भी बड़ी सौगात देंगे.

बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और इसी उपलक्ष पर हर वर्ष 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाता है. इसका पूरे प्रदेश में सिर्फ एक ही आयोजन होता है जिसके लिए इस बार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को चुना गया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले श्रीराम के गुणगान में लीन हुई हिमाचल कांग्रेस, सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और मंत्रियों-विधायकों पर चढ़ा राम रंग

मंडी: पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस बार मंडी जिले के धर्मपुर में मनाया जाएगा. धर्मपुर के इतिहास में यह पहला मौका है जब वह प्रदेश के इतने बड़े राज्य स्तरीय समारोह की मेजबानी करेगा. इस बात को लेकर धर्मपुर क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है और दिन-रात इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पूरे धर्मपुर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. डिग्री कॉलेज के मैदान में यह समारोह आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समारोह की अध्यक्षता करेंगे और तिरंगा फहराकर भव्य परेड़ की सलामी लेंगे. विधायक चंद्रशेखर ने बताया कि आयोजन के दौरान लोगों को धर्मपुर की प्राचीन संस्कृति की स्मृद्ध झलक देखने को मिलेगी और इसके लिए विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए धर्मपुर को चुनने के लिए सीएम का आभार भी जताया.

c
पूर्ण राज्यत्व दिवस का राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन डिग्री कॉलेज के मैदान में किया जाएगा.

वहीं, स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासी सतीश कुमार गुप्ता, अजय ठाकुर और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान चंद ने बताया कि इससे पहले वे इस आयोजन को टेलिविजन के माध्यम से ही देखते थे लेकिन इस बार उन्हें यह आयोजन अपने क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों में सीएम के दौरे को लेकर क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी उम्मीदें भी नजर आ रही हैं. लोगों को उम्मीद है कि सीएम इस राज्य स्तरीय समारोह के दौरान प्रदेश के साथ-साथ धर्मपुर क्षेत्र को भी बड़ी सौगात देंगे.

बता दें कि 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था और इसी उपलक्ष पर हर वर्ष 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाता है. इसका पूरे प्रदेश में सिर्फ एक ही आयोजन होता है जिसके लिए इस बार धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को चुना गया है.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले श्रीराम के गुणगान में लीन हुई हिमाचल कांग्रेस, सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और मंत्रियों-विधायकों पर चढ़ा राम रंग

Last Updated : Jan 24, 2024, 7:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.